Rewa Today Desk :साल की शुरुआत में पठान साल के बीच में जवान साल का खात्मा करेंगे 58 साल के किंग खान डंकी के रूप में. शाहरुख ने जिस तरीके से 2023 को अपने नाम किया है, माना जा रहा है डंकी इसका समापन भी इस अंदाज में करेगी. 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके, 2 नवंबर को शाहरुख ने अपने बर्थडे में टीजर रिलीज करके इस बात को जाहिर कर दिया है .

डंकी के निर्देशक हैं राजकुमार हिरानी उनकी एक अलग ही पहचान है डंकी के निर्देशक है राजकुमार हिरानी .राजकुमार हिरानी ने आज तक जितनी भी फिल्में बनाई है, एक नए ही अंदाज में बनाई है. सारी की सारी फिल्में सुपरहिट रही है. राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त को पेश किया था मुन्ना भाई एमबीबीएस के रूप में उसके बाद उनकी आई थी लगे रहो मुन्ना भाई राजकुमार हिरानी की तीसरी फ़िल्म थी, आमिर खान के साथ 3 ईडियट्स. आमिर के साथ उसके बाद उन्होंने बनाई पीके जिसने लगभग 775 करोड रुपए की कमाई की थी. उसके बाद उन्होंने बनाई संजय दत्त की जीवनी पर बनी फिल्म संजू. जिसने भी बड़े पर्दे पर जमकर धूम मचाते हुए लगभग 600 करोड रुपए के आसपास की कमाई की थी. जिस तरीके से राजकुमार हिरानी की फिल्मों का कमाई का रिकॉर्ड है, साफ तौर से माना जा सकता है, बड़े पर्दे पर डंकी 1000 करोड़ का सफर आसानी से तय कर लेगी.
.काजोल और जूही चावला ने अपने ही अंदाज में याद किया शाहरुख को 2 नवंबर को ही था शाहरुख का बर्थडे शाहरुख को सभी ने याद किया शाहरुख खान 58 साल के हो गए इस मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म डंकी का टीजर रिलीज किया. फिल्म की मशहूर हस्तज्योतिष ने शाहरुख को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उनके साथ फिल्मी पर्दे पर सबसे बेहतर जोड़ी बनाने वाली काजोल ने उन्हें शानदार तरीके से याद किया. काजोल ने लिखा आपको आगे के लिए एक सुपर कैलीफ्रेंजलिस्टिक साल की शुभकामनाएं मुझे पता है यह एक अच्छा साल होगा आपके लिए. वहीं दूसरी और रूपहले पर्दे पर शाहरुख के साथ शानदार जोड़ी बनाने वाली बाद में उनकी बिजनेस पार्टनर बनी जूही चावला ने अपनी फिल्मों की तस्वीर के साथ लिखा, दोस्ती के लिए 500 पेड़ जो शब्दों से परे हैं समय से परे हैं और कभी-कभी मेरी समझ से परे हैं के साथ लाफिंग इमोजी बनाते हुए जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख लिखा.
10 दिन बाद ही रिलीज होने वाली फिल्म टाइगर 3 में किंग खान नजर आएंगे फिलहाल 58 साल के शाहरुख इन दोनों फिल्मी पर्दे पर छाए हुए हैं. सलमान खान की 12 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म टाइगर 3 में भी कैमियो रोल करते नजर आएंगे ठीक उसी तरीके से जिस तरीके से पठान में सलमान नजर आए थे. माना जा रहा है दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जमकर धूम मचाएगी. सबको इंतजार है 12 नवंबर का



















































Leave a comment