CM Ladli Behna Yojana 2024: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। योजना की 18वीं किस्त अगले सप्ताह जारी होने जा रही है। चूंकि आमतौर पर योजना की किस्त राज्य सरकार द्वारा हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है। ऐसी भी संभावना है कि त्योहारों को देखते हुए मोहन सरकार समय से पहले किस्त जारी कर सकती है।
फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही कोई बयान सामने आया है। यह अनुमान सीएम के उस बयान से लगाया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा कर दी जाएगी और अगर छुट्टी या किसी अन्य कारण से यह संभव नहीं हो पाया तो पहले ही जमा कर दी जाएगी।
इधर, हाल ही में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार से दिवाली से पहले महिलाओं के खाते में 3000 रुपये ट्रांसफर करने की मांग की है।क्या लाडली बहना योजना की राशि बढ़कर 3000 हो जाएगी? दरअसल, हाल ही में श्योपुर के विजयपुर विधानसभा में रोड शो के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि ये कांग्रेस के लोग लाड़ली बहना योजना को लेकर झूठ बोलते रहते हैं, चुनाव से पहले कहते थे कि बीजेपी जीतेगी तो योजना बंद कर देंगे लेकिन क्या योजना बंद हुई।
उल्टा इसमें 250 रुपए की बढ़ोतरी कर दी. हमारी सरकार जो कहती है वो करती है,लाड़ली बहना के लाभ से जो भी बहनें छूट गई हैं उनके नाम भी सूची में जोड़े जाएंगे. हमने लाड़ली बहना को 1000 रुपए प्रतिमाह देना शुरू किया, फिर इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया आने वाले समय में हम इसे 3000 रुपए प्रतिमाह तक ले जाएंगे, ये हमारा संकल्प है।
Leave a comment