Rewa Today Desk :कांग्रेस पार्टी के विधायकों की आज बैठक राजधानी भोपाल में हुई. जिसमें सारे विधायक शामिल रहे, बैठक में भाग लेने के लिए खास तौर से आए थे. रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह, सहित प्रदेश के तमाम आला नेता बैठक में मौजूद रहे ,केवल कमलनाथ को छोड़कर, कमलनाथ का कार्यक्रम पहले से ही छिंदवाड़ा में तय था. जिसकी वजह से वह बैठक में नहीं पहुंचे थे. भोपाल से आए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भंवर सिंह, और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सारे विधायकों से 121 चर्चा भी की.

बैठक में क्या कुछ हुआ कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय किया गया की नेता प्रतिपक्ष का फैसला हाई कमान तय करें. हाई कमान जिसको भी मनोनीत कर देगा वह नेता प्रतिपक्ष के पद पर काबिज हो जाएगा. वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने इसका प्रस्ताव रखा, उनका कहना था राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल का चयन करें. जिसको समर्थन किया विधायक हीरालाल अलावा ने.
नेता प्रतिपक्ष बनने की यह है दौड़ में नेता प्रतिपक्ष बनने की बात की जाए वरिष्ठ विधायक अजय सिंह नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं. वहीं आदिवासी वर्ग की बात की जाए तो ओंमकार सिंह मरकाम, बाला बच्चन, उमंग सिंघर, बड़े दावेदार में से एक हो सकते हैं. विधायक रामनिवास रावत भी इस दौड़ में शामिल नजर आ रहे हैं.
क्या कांग्रेस भी चौंकाएगी जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चयन करके तमाम लोगों को चौंका दिया. जिनको भी इस पद पर बैठाया गया है, उनको भी उम्मीद नहीं थी, उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा. क्या कांग्रेस भी इसी लाइन की ओर चलेगी, लोगों की जबान पर यही सवाल है .अब देखना दिलचस्प होगा कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष के पद पर किसका चयन करती है.गर्मी में लोकसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. कांग्रेस अनुभव को वरीयता देगी या फिर नए पर दाव खेलेगी. इसका फैसला तो समय आने पर हो ही जाएगा. जिस पर अब सबकी नजर टिकी हुई है.
Leave a comment