Thursday , 30 October 2025
    नेता प्रतिपक्ष हाई कमान तय करेगा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल
    Madhya-PradeshRewarewa todayकांग्रेसरीवा टुडे

    rewa today :नेता प्रतिपक्ष हाई कमान तय करेगा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल

    Leader of Opposition will decide the high command, former leader of opposition Ajay Singh Rahul

    Rewa Today Desk :कांग्रेस पार्टी के विधायकों की आज बैठक राजधानी भोपाल में हुई. जिसमें सारे विधायक शामिल रहे, बैठक में भाग लेने के लिए खास तौर से आए थे. रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह, सहित प्रदेश के तमाम आला नेता बैठक में मौजूद रहे ,केवल कमलनाथ को छोड़कर, कमलनाथ का कार्यक्रम पहले से ही छिंदवाड़ा में तय था. जिसकी वजह से वह बैठक में नहीं पहुंचे थे. भोपाल से आए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भंवर सिंह, और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सारे विधायकों से 121 चर्चा भी की.


    बैठक में क्या कुछ हुआ कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय किया गया की नेता प्रतिपक्ष का फैसला हाई कमान तय करें. हाई कमान जिसको भी मनोनीत कर देगा वह नेता प्रतिपक्ष के पद पर काबिज हो जाएगा. वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने इसका प्रस्ताव रखा, उनका कहना था राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल का चयन करें. जिसको समर्थन किया विधायक हीरालाल अलावा ने.
    नेता प्रतिपक्ष बनने की यह है दौड़ में नेता प्रतिपक्ष बनने की बात की जाए वरिष्ठ विधायक अजय सिंह नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं. वहीं आदिवासी वर्ग की बात की जाए तो ओंमकार सिंह मरकाम, बाला बच्चन, उमंग सिंघर, बड़े दावेदार में से एक हो सकते हैं. विधायक रामनिवास रावत भी इस दौड़ में शामिल नजर आ रहे हैं.
    क्या कांग्रेस भी चौंकाएगी जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चयन करके तमाम लोगों को चौंका दिया. जिनको भी इस पद पर बैठाया गया है, उनको भी उम्मीद नहीं थी, उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा. क्या कांग्रेस भी इसी लाइन की ओर चलेगी, लोगों की जबान पर यही सवाल है .अब देखना दिलचस्प होगा कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष के पद पर किसका चयन करती है.गर्मी में लोकसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. कांग्रेस अनुभव को वरीयता देगी या फिर नए पर दाव खेलेगी. इसका फैसला तो समय आने पर हो ही जाएगा. जिस पर अब सबकी नजर टिकी हुई है.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Action taken against ear-splitting pressure horn
    Rewa

    कान फोड़ू प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई

    रीवा यातायात पुलिस ने आधा दर्जन बसों के काटे चालान रीवा में...

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त

    सिवनी। जिले में हवाला के करोड़ों रुपये से जुड़े प्रकरण ने एक...

    Indiaरीवा टुडे

    Rewa Today : बिना पंजीयन चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील

    Rewa Today Desk । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल...

    Two gang rape accused sentenced to 20 years each
    IndiaRewa

    Rewa Today : सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा

    Rewa Today Desk । जिले में नए कोर्ट की शुरुआत के साथ...