Demand for Mahindra Thar is constantly increasing, more than 2 lakh units sold in this time, great features at low price
Mahindra Thar Sale Report: महिंद्रा थार के लॉन्च होने के बाद से ही यह एसयूवी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने घरेलू बाजार में 2 लाख यूनिट बिक्री का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। इस बिक्री में लेटेस्ट लॉन्च थार रॉक्स भी शामिल है।SIAM इंडस्ट्री होलसेल डेटा के मुताबिक, अक्टूबर 2024 के अंत तक महिंद्रा थार और थार रॉक्स की कुल बिक्री 2 लाख 7 हजार 110 यूनिट है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर 2020 में महिंद्रा थार को लॉन्च हुए पूरे 4 साल हो चुके हैं और इन सभी सालों में थार की कुल 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।
रीवा सीधी सहित प्रदेश के सभी युवाओं को CM मोहन यादव की सौगात,2.5 लाख पदों पर निकली भर्ती,करें आवेदन
महिंद्रा थार का पावरट्रेन
महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात करें तो यह तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। इस एसयूवी में TGDi के साथ 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह इंजन 112 kW की पावर पैदा करता है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 300 एनएम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
महिंद्रा थार में 1.5-लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन भी मिलता है। यह इंजन 87.2 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी 2.2-लीटर mHawk टर्बो डीजल के विकल्प के साथ भी आती है, जो 97 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
किस वित्तीय वर्ष में कितनी बिक्री हुई
अब बात करते हैं कि वित्तीय वर्ष के हिसाब से महिंद्रा थार की कितनी बिक्री हुई है। वित्तीय वर्ष 2021 में थार ने एसयूवी की कुल 14 हजार 186 यूनिट बेचीं। वित्तीय वर्ष 2022 में थार को कुल 37 हजार 844 ग्राहक मिले। इसके अलावा 2023 में थार की कुल 47 हजार 108 यूनिट्स बिकीं। वित्त वर्ष 2024 में महिंद्रा थार को कुल 65 हजार 246 ग्राहक मिले, जबकि अप्रैल से अक्टूबर 2025 के महीने के दौरान थार और थार रॉक्स को कुल 42 हजार 726 नए ग्राहक मिले।
Leave a comment