Rewa Desk : रीवा लोकायुक्त पुलिस इन दिनों लगातार कार्यवाही कर रही है महीने में 4 से 6 बार ऐसा होता है कोई न कोई घूसखोर अफसर लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है ताजा मामला आज निकल कर आया है रीवा के मनगवां से जहां पर शैलेंद्र द्विवेदी पिता शिव कुमार द्विवेदी
जो कि ग्राम उलही पोस्ट उलही खुर्द थाना तहसील मनगवां के रहने वाले हैं पेशे से शिक्षक हैं
उनकी शिकायत पर सियालाल साकेत, पटवारी, हल्का उलही कला -53 तहसील मनगवां जिला रीवा ₹8000 की घूस लेता लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह ग्राम पड़रिया स्थित अपने निजी आवास मैं पैसे ले रहा था दरअसल शिकायतकर्ता शैलेंद्र द्विवेदी के पिता एवं भाई द्वारा 27 अप्रैल को सीमांकन का ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जिसमें सीमांकन करने की समय अवधि 12. जून निर्धारित थी| उक्त कृषि भूमि का निर्धारित समय अवधि में सीमांकन ना कर पटवारी द्वारा सीमांकन करने के एवज में ₹8000 रिश्वत की मांग की गई थी, जिसे 8000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया| ट्रैप की यह कार्रवाई जियाउल हक निरीक्षक के साथ प्रवीण सिंह परिहार डीएसपी, सहित 12 सदस्यीय टीम ने की।
Leave a comment