Thursday , 10 July 2025
    Business

    Maruti Suzuki Dzire: मात्र ₹6.79 लाख में लॉन्च हुई नई सनरूफ वाली मारुति सुजुकी डिजायर,आकर्षक डिजाइन और फीचर्स

    Maruti Suzuki Dzire New Launch Great Features Attractive Looks and Design Sunroof

    Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का नया जेनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि कार का सीएनजी वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देगा। खास बात यह है कि हाल ही में इस कार का ग्लोबल NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया था।

    जहां इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली यह कंपनी की पहली कार है और भारतीय बाजार में पहली 5-स्टार रेटेड सेडान भी है। चौथी जेनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की हैचबैक मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है।

    कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। सेडान को 4 वेरिएंट – LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में बाजार में उतारा गया है। अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट ZXI पेट्रोल CNG में 9.84 लाख रुपये तक जाती है।

    यह कीमत केवल 2024 के अंत तक वैध है।मारुति डिजायर को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर लिया जा सकता है, जिसकी किस्तें 18,248 रुपये प्रति महीने से शुरू होती हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होगा।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *