Sunday , 13 July 2025
    rewa today महापौर की हुई जमानत जप्त विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर
    rewa today महापौर की हुई जमानत जप्त विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर
    Active NewsMadhya-PradeshPoliticsरीवा टुडे

    rewa today : महापौर की हुई जमानत जप्त विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर

    Mayor's security deposit confiscated, he stands third in assembly elections

    Rewa Today Desk :अभी हाल ही में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रीवा संभाग की सिंगरौली सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल चुनाव मैदान में थी. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीता, कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही ,रानी अग्रवाल तीसरे नंबर पर पहुंच गई ,उनकी जमानत भी नहीं बच पाई.

    सीधी जिले के बड़े नेता ऐसे हारे

    सीधी जिले की बात की जाए तो चुरहट से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल बड़े अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. अजय सिंह राहुल 18 में हुए विधानसभा चुनाव में चोरहट से पिछला चुनाव हार गए थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल चुनाव हार गए. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के विश्व मित्र पाठक ने हराया. सिंगरौली से महापौर रानी अग्रवाल भी चुनाव हार गई. पेशाब कांड से चर्चा में आए केदारनाथ शुक्ला भी सीधी में चुनाव हार गए यहां से सीधी सांसद रीती पाठक चुनाव जीती. प्रदेश में बीजेपी को 163, कांग्रेस को 66 तो एक अन्य को सीट मिली है।

    सिंगरौली सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी थी रानी अग्रवाल

    आम आदमी पार्टी ने महापौर रानी अग्रवाल को सिंगरौली में प्रत्याशी बनाकर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की थी यहां पर कांग्रेस-बीजेपी के अलावा आम आदमी से मेयर और प्रत्याशी रानी अग्रवाल मैदान में थीं.


    रानी अग्रवाल की जमानत जब्त


    सिंगरौली सीट की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी के रामनिवास शाह ने 37977 वोटों से जीत हासिल की दूसरे नंबर कांग्रेस तो तीसरे पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल रही उनकी जमानत भी नहीं बच पाई.


    अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आए थे प्रचार करने

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने पूरे विंध्य प्रदेश में जमकर प्रचार किया था खास तौर से रीवा और सिंगरौली मे रानी अग्रवाल साल 2022 में सिंगरौली में लगभग 9 हजार वोटों से जीतकर आम आदमी पार्टी की महापौर बनी थीं रानी अग्रवाल ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह काम वोटो से हार गई थी


    सरपंच से महापौर तक का सफर रहा आसान विधानसभा नहीं पहुंच पाई

    रानी अग्रवाल का राजनीतिक सफर बेहद दिलचस्प रहा पहले चुनाव सरपंच का लड़ा उसके बाद संरपच के चुनाव से लेकर जिला पंचायत सदस्य के रास्ते सिंगरौली की महापौर भी बन गई. फिर विधायक पद का चुनाव लड़ा, लेकिन पहले 18 और अब 23 में चुनाव हार गई. रानी अग्रवाल पहले बीजेपी में थीं, लेकिन 2018 के चुनाव में टिकट न मिलने पर आप का दामन थाम लिया था. अरविंद केजरीवाल और भगवंत दोनों सिंगरौली पहुंचे थे.

    मैं जेल में भी रह सकता हूं. वहां भी मुझे पता चलना चाहिए रानी अग्रवाल चुनाव जीत गई.

    आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के 15 दिन पहले 2 नवंबर को सिंगरौली की रैली के दौरान कहा था, कि जिस दिन नतीजे आएंगे मुझे पता नहीं मैं जेल में रहूंगा या बाहर, लेकिन मैं जहां भी रहूं, मुझे आवाज आनी चाहिए की केजरीवाल सिंगरौली आया था, और यहां की जनता ने रानी अग्रवाल को ऐतिहासिक जीत देकर भेजा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल का सपना पूरा हुआ ना ही रानी अग्रवाल का. रानी अग्रवाल को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था. लेकिन काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा. आम आदमी पार्टी कहीं भी दौड़ में नजर नहीं आई.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...