Rewa Today Desk :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के रीवा जिले के दौरे पर है, जेपी नड्डा प्रयागराज से हेलीकॉप्टर से त्योथर पहुंचे थे. यहां पर उनकी एक सभा थी, सभा स्थल पर मंच पर मौजूद थे, भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता सब की नजर ढूंढ रही थी, श्यामलाल द्विवेदी को जिनका टिकट काटकर सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दिया गया है, मंच से कई बार नाम बुलाने के बाद भी श्यामलाल मंच पर नजर नहीं आए, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म हो गया.
मंच पर तमाम नेता रहे मौजूद शिवा श्याम लाल के सभा स्थल त्यौथर में जो मंच बनाया गया था. वहां पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सिंह प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य कई लोग नजर आए. अगर कोई नजर नहीं आया, तो वह थे श्यामलाल जिनका टिकट इस बार काट दिया गया. जिसको लेकर त्योथर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार तेजी से गर्म है, जितने लोग उतने तरीके की बातें सुनने में नजर आ रही है.
श्याम लाल का क्या था कहना भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक श्यामलाल द्विवेदी का साफ तौर से कहना था, मैं कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठूंगा, जबकि उनको मनाने के लिए वर्तमान प्रत्याशी सहित कई लोग उनके पास आए ,लेकिन उन्होंने सबको मना कर दिया, श्यामलाल आम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह अनुशासित सिपाही की तरह कार्यकर्ताओं के बीच में बैठे नजर आए. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष को सुनते रहे. आमतौर पर जैसा किसी जनसभा में होता है. लेकिन यहां थोड़ा सा बदलाव यह नजर आ रहा था. जिस व्यक्ति को मंच पर होना चाहिए था. जिसका नाम बार-बार बुलाया जा रहा था .वहीं मंच तक नहीं पहुंचा.
देश दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने की रहती है होड़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आम कार्यकर्ता जल्दी नहीं मिल सकता. कुछ ऐसा ही होता है प्रदेश अध्यक्ष के साथ. मंच पर दो बड़े नेता मौजूद, उनके एक इशारे पर कोई भी व्यक्ति मंत्री संसद या विधायक बन सकता है .ऐसे मे एक व्यक्ति का बार-बार नाम बुलाया जाना, वह व्यक्ति वहां पर मौजूद है. लेकिन मंच पर नहीं जा रहा. इसे क्या समझा जाए. उस व्यक्ति की नाराजगी या फिर बड़ा सवाल यही है. यह आपको तय करना है.
Leave a comment