प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया की निगरानी के लिए निगरानी समिति की स्थापना
Rewa Today Desk : लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापनों के सत्यापन और फर्जी खबरों पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एंड सर्टिफिकेशन कमेटी (एमएमसीसी) का गठन किया गया है। समाहरणालय परिसर में अपर समाहर्ता कार्यालय स्थित एमएमसीसी केंद्र चुनाव संबंधी गतिविधियों की देखरेख कर रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने एमएमसीसी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार फर्जी खबरों और सोशल मीडिया की निगरानी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त होने पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण हेतु तत्काल अनुमति प्रदान की जाये। सोशल मीडिया की भी सतत् निगरानी की जाय। अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद प्रिंट मीडिया के विज्ञापनों और फर्जी खबरों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। व्यय दल एवं निर्वाचन आयोग नियमित रूप से निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
नोडल अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि विज्ञापनों के सत्यापन और फर्जी खबरों की निगरानी के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। केंद्र पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया है।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, सहायक नोडल अधिकारी शिवप्रसाद शुक्ला एवं एमएमसीसी सदस्य उपस्थित थे।
Leave a comment