Friday , 14 November 2025
    More than 100 children gathered in KV No.1 Rewa to discuss the exam.
    Active NewsIndiaरीवा टुडे

    Rewa Today : 100 से ज्यादा बच्चे परीक्षा में चर्चा को लेकर एकत्र हुए KV No.1 Rewa में

    More than 100 children gathered in KV No.1 Rewa to discuss the exam.

    Rewa Today Desk : रीवा के केंद्रीय विद्यालय एक को जिसे पीएम श्री स्कूल का भी दर्जा मिल चुका है, यहां पर रीवा जिले के 17 स्कूल के100से ज्यादा बच्चे परीक्षा में चर्चा को लेकर एकत्र हुए, एक चित्रकला प्रतियोगिता के लिए, बच्चों को विषय दिया गया था, चंद्रयान, आदित्य वन, विकसित भारत की परिकल्पना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक एग्जाम वारियर उसके मंत्रों पर आधारित थीम को लेकर, आज का दिन खास तौर से चुना गया था, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के रुप मे, जिसे पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है, स्कूल विभाग चाहता है, प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार परीक्षा के पहले बच्चे टेंशन फ्री रहे, बच्चों को ऊर्जा मिले, शक्ति मिले बच्चो की शानदार चित्रकला ने सब का मन मोह लिया.


    पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, रीवा, में 23 जनवरी,2024 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2024 के अंतर्गत पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया। इस प्रतियोगिता में रीवा जिले के पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रं-1 रीवा, पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय क्रं- 2 रीवा, नवोदय विद्यालय, सी. बी. एस. ई. से मान्यता प्राप्त विभिन्न प्राइवेट स्कूल, राज्य बोर्ड के मान्यता प्राप्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के 17 विद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


    सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश कुमार पाठक , प्राचार्य सेंट्रल एकेडमी स्कूल एवं सी. बी. सी. ई. समन्वयक, री का स्वागत किया गया । विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रविता पाठक द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया । साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में पुष्प अर्पण एवं, दीप प्रज्जवलित कर नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता की प्रभारी श्रीमती शैलजा सिंह के द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों का अभिनंदन किया गया एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विषय- नेताजी सुभाष चंद्र बोस, परीक्षा योद्धा पुस्तक के मंत्र, आदित्य L1, विकसित भारत, चंद्रयान, खेलों में भारत की सफलता आदि के बारे में जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर अपनी सहभागिता हेतु मार्गदर्शित किया गया।


    ये रहे निर्णायक मंडल मे शामिल

    चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे श्रीमती वर्षा गुप्ता सहसंचालक बालभवन रीवा, देवेंद्र बावनी चित्रकार मूर्तिकार रीवा, डॉ निवेदिता तेंभरे सहायक प्राध्यापक टी.आर.एस. कॉलेज रीवा रहे शामिल.जिनका कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शैलजा सिंह ने स्वागत किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सभी विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह एवं मनोयोग के साथ भाग लिया ।

    ये रहे विजेता


    चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक हरि चरण मिश्रा के द्वारा परिणाम बताया गया जो इस प्रकार रहा- (1) आरुषि उपाध्याय बाल भारती स्कूल रीवा । (2) सेजल पटेल पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रं -1 रीवा । (3) अन्विता पांडे दिल्ली पब्लिक स्कूल रीवा । (4) प्रक्षित कुशवाहा ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल रीवा । (5) प्रकृति तिवारकर बाल भारती स्कूल रीवा । आयोजनकर्ताओं मे ये रहे शामिल कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षिका एवं प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रविता पाठक ने अपने भाषण में आभार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया और सभी शिक्षकाें व छात्रों का प्रोत्साहन एवं आभार किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विभा सिंह, संयोजक – श्री हरि चरण मिश्रा, सहसंयोजक- श्रीमती शैलजा सिंह,श्री एस.एन. ओझा, श्रीमती माया जे., श्री मनीष चौरसिया, श्रीमती कल्पना जोशी एवं समस्त विद्यालय परिवार का पूरा योगदान रहा।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    आज का राशिफल – 26 अक्टूबर 2025
    Active News

    आज का राशिफल – 26 अक्टूबर 2025

    मेष राशि आज आपके लिए नवीन अवसर सामने आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र...

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त

    सिवनी। जिले में हवाला के करोड़ों रुपये से जुड़े प्रकरण ने एक...

    Indiaरीवा टुडे

    Rewa Today : बिना पंजीयन चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील

    Rewa Today Desk । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल...

    Two gang rape accused sentenced to 20 years each
    IndiaRewa

    Rewa Today : सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा

    Rewa Today Desk । जिले में नए कोर्ट की शुरुआत के साथ...