Sunday , 13 July 2025
    Collector
    BreakingCollectorMadhya-PradeshPoliticsरीवा टुडे

    MP Election : मतदान दल आज होंगे रवाना – कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

    Polling teams will leave today - Collector took stock of the arrangements

    Rewa Today Desk : रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए कुल 2014 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें ईव्हीएम से मतदान कराया जायेगा। मतदान दल मतदान सामग्री तथा ईव्हीएम के साथ 16 नवम्बर को इंजीनियरिंग कालेज से निर्धारित अपने मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी आठ विधानसभाओं सेमरिया, सिरमौर, मनगवां, रीवा, गुढ़, देवतालाब, मऊगंज तथा त्योंथर के लिए मतदान सामग्री तथा ईव्हीएम के वितरण के लिए विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं। मतदान सपन्न होने के बाद इंजीनियरिंग कालेज में ही ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री जमा की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने इंजीनियरिंग कालेज का भ्रमण कर मतदान सामग्री का वितरण के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि सामग्री वितरण तथा जमा करने के लिए तैनात कर्मचारी एवं रिजर्व कर्मचारी 17 नवम्बर को सामग्री जमा होने तक परिसर में ही रहेंगे।


    कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सामग्री वितरण के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने वाहनों की पार्किंग, अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए भोजन व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर आफीसर अपने मतदान दलों के साथ यहां से रवाना होंगे तथा मतदान दलों के मतदान केन्द्रों में पहुंचने की रिपोर्ट भेजगें। मतदान दल सामग्री प्राप्त करने के बाद चेकलिस्ट के साथ उसका मिलान करके यहां से रवाना होंगे। सभी रिटर्निंग आफीसर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के ठहरने, भोजन, साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक स्थानीय कर्मचारी मतदान दलों के सहयोग के लिए उपस्थित रहे।


    कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया है।

    कन्ट्रोल रूम से सभी वाहनों की मानीटरिंग करें कोई वाहन खराब होता है तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करें। निरीक्षण के समय उपस्थित आयुक्त नगर निगम तथा नोडल अधिकारी सामग्री वितरण श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि सामग्री वितरण स्थल के समीप ही वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है। रिजर्व मतदान कर्मियों तथा माईक्रो आब्र्जवर के लिए भी पृथक से स्थान निर्धारित किये गये हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सभी रिटर्निंग आफीसर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    रीवा को मिली नई ट्रेन की सौगात
    BreakingRewa

    Rewa को मिली नई ट्रेन की सौगात, अब बांद्रा तक मिलेगी सीधी सुविधा

    Rewa Today Desk : विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे...

    Best Exercises to Stay Active in Summer Without Overheating
    Active NewsBreaking

    Best Exercises to Stay Active in Summer Without Overheating

    Rewa Today Desk : Staying active in summer can be challenging due...