Rewa Today Desk : रीवा जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय निकायों तथा अन्य विभागों द्वारा विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के साथ मतदाताओं से मतदान की अपील की जा रही है।


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं को 17 नवम्बर को मतदान के लिए आमंत्रित कर रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की नईगढ़ी परियोजना के सेक्टर कोड, त्योथर परियोजना के सेक्टर चाकघाट, सेक्टर सोहागी, सेक्टर पड़री, सेक्टर जोधपुर, सेक्टर सेनुआ, सेक्टर अमहा तथा सेक्टर रघुराजगढ़ में पीले चावल देकर मतदाताओं को आमंत्रित किया गया। इसी तरह नगर पंचायत सेमरिया के विभिन्न वार्डों में नगरीय निकाय के कर्मचारियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया। पीएचई तथा जल निगम विभाग द्वारा पानी की टंकियों में मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मेंहदी लगाकर, रंगोली सजाकर तथा दीप जलाकर भी मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।
Leave a comment