MP News CM Mohan Yadav opened the treasury, gave this big gift to Vindhya, will get benefit of ₹ 229 crore
MP News Birsa Munda Jayanti: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया,इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 68.15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 161.51 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया सीएम ने कहा कि आदिवासी वीरों को उनके अदम्य साहस और योगदान के लिए पूरा सम्मान दिया जा रहा है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे रीवा सीधी सतना के युवाओं के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान – MP News
रानी दुर्गावती योजना के तहत श्री अन्न (कोदो-कुटकी और मोटे अनाज) पर 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल अनुदान की घोषणा की गई है. सीएम मोहन ने कहा कि पीएम मोदी ने जनजातियों को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत प्रयास किए और महामहिम राज्यपाल ने सिकलसेल जैसी गंभीर बीमारियों के उन्मूलन के लिए अभियान चलाया, हमें इस पर गर्व है. सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि मैं आप सभी को भारत माता के वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस को सही पहचान और सम्मान देने का काम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों के साथ-साथ गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की हितैषी है। आज मैं विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही घोषणा करता हूं कि बाणसागर का पानी भी शहडोल के विकास के लिए उपयोग किया जाएगा और भविष्य में यहां एक हेलीपैड भी बनाया जाएगा।
Leave a comment