MP News Madhya Pradesh echoed with bullets once again, indiscriminate firing on a businessman in the middle of the market
MP News: बाइक पर तीन बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, तस्वीरें ग्वालियर से आई हैं, जहां बेखौफ बदमाश हर दिन भीषण वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं,शहर और देहात के घाटी गांव में शराब की दुकान पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें दुकान के सेल्समैन शिवम रॉय को गोली लग गई। फायरिंग के बाद बदमाश नकदी और शराब की बोतलें लूटकर फरार हो गए, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Rewa News: रीवा में TI पर फायरिंग चचेरे भाई को लगी गोली,देर रात शहर में मच गया हड़कंप,यहां पढ़ें पूरी वारदात
घटना घाटी गांव थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस बदमाशों की तलाश की बात कर रही है,जी हां, शुभम राय एक कर्मचारी है जो शराब की दुकान पर काम करता था, तो बाइक पर दो से तीन बदमाश उससे नकदी लूटने आए थे, जब इन लोगों ने उससे नकदी मांगी तो उसने विरोध किया और उनके बीच हाथापाई हुई और हाथापाई में उसके पेट में बाईं तरफ गोली लग गई।
अभी उनका ब्लड प्रेशर और सभी वाइटल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और पुलिस आगे की जांच कर रही है,बदमाश पकड़े गए या नहीं? बदमाश अभी पकड़े नहीं गए हैं पुलिस उन तीन बदमाशों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि कल भी शहर के आनंदनगर और कोटेश्वर इलाके में एक बदमाश ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और इसकी रील बनाकर बदमाश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थी. ग्वालियर में ऐसी घटनाएं अब आम हो गई हैं।
Leave a comment