MP News Mohan government gave a big gift to government employees, benefit up to ₹ 5 lakh
MP News: मध्य प्रदेश के करीब 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों और करीब 4.5 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का लाभ दे सकती है। इस संबंध में अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है,जिसे मुख्य सचिव की अनुमति के बाद कैबिनेट में भेजा जाएगा। बता दें कि कर्मचारी संगठन लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांग कर रहे हैं।
अन्नदाताओं के लिए बुरी खबर,सरकार ने एक झटके में काट दिया PM Kisan Yojana से नाम,जारी की नई लिस्ट देखें नाम
अभी इलाज के लिए ये है व्यवस्था
बता दें कि मध्य प्रदेश में फिलहाल बीमार सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल रिमाइंडर की सुविधा मिल रही है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारी के बीमार होने पर निजी अस्पताल में भर्ती होने पर अस्पताल में खर्च होने वाला पैसा राज्य सरकार देती है। लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी लंबी है,कर्मचारी को पहले भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित समिति से मंजूरी लेनी पड़ती है और कई बार खर्च होने वाले पैसे मिलने में लंबा इंतजार करना पड़ता है। आयुष्मान योजना के सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर उन्हें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने की तैयारी है। प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है, मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
नए साल से पहले मिल सकती है सौगात
उम्मीद है कि अगली कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है और सरकार नए साल से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह तोहफा दे सकती है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के तृतीय, चतुर्थ और स्थाई कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। सरकार से हरी झंडी मिलते ही इसे मध्य प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इससे प्रदेश के करीब 12 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
Leave a comment