MP News Lokayukta takes big action in Madhya Pradesh, woman councilor arrested red handed along with her husband while taking bribe
MP News: नीमच में उज्जैन लोकायुक्त टीम ने शनिवार सुबह कांग्रेस पार्षद और उसके पति को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद रानी मसूदी के पति साबिर मसूदी सवा लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान लोकायुक्त टीम वहां पहुंच गई। दोनों रिश्वत की रकम लेने शिकायतकर्ता के भारत माता चौराहा स्थित निर्माणाधीन शोरूम पर पहुंचे थे। आरोप है कि दोनों पति-पत्नी नियमों का हवाला देकर निर्माण रोकने की धमकी दे रहे थे। बदले में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता नकुल जैन निवासी 106 रेवेन्यू कॉलोनी नीमच ने 14 नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी।
SBI Asha Scholarship Yojana: इन छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी,SBI बैंक दे रहा है स्कॉलरशिप,इस तरह करें आवेदन
शिकायत में बताया गया था कि पार्षद पति कबीर मसूदी शोरूम के निर्माण में मार्जिन ऑफ ओपन स्पेस (एमओएस) का उल्लंघन करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे हैं। जिसमें पार्षद रानी मसूदी भी सहमत हैं। शनिवार को जैसे ही साबिर ने रिश्वत की रकम ली, लोकायुक्त टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इस मामले में साबिर मसूदी और पार्षद रानी बी मसूदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि 14 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस को नकुल जैन की ओर से शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। शनिवार को योजना बनाकर नकुल के निर्माणाधीन शोरूम में साबिर मसूदी को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment