मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 2023 में संचालित लाडली बहना योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपए की 18 किस्त आवंटन किया गया है। दिसंबर में इस योजना के आवेदन के लिए पोर्टल फिर से शुरू किया जाएगा। लेकिन रीवा सीधी सहित मध्य प्रदेश की वह महिलाएं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है या फिर उनके दस्तावेजों की डीबीटी और ई केवाईसी कंप्लीट नहीं है तो उन्हें इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा अथवा योजना से नाम काट दिए जाएंगे
दरअसल योजना नियम के मुताबिक जो महिलाएं 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में है उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा लेकिन 60 वर्ष की उम्र पार कर चुकी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
समग्र-आधार ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
ई-केवाईसी का मतलब- समग्र आईडी से आधार की जानकारी का मिलान
समग्र-आधार ई-केवाईसी के लाभ
योजना का सरलीकरण
महिला मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी है, यह निर्धारित करने का आधार
ई-केवाईसी से आधार समग्र से जुड़ जाएगा, जिससे समग्र का दोहराव खत्म हो जाएगा
इसके परिणामस्वरूप, केवल पात्र महिलाएं ही योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगी
यदि आपके पास समग्र ई-केवाईसी नहीं है, तो
बहनें अपने नजदीक किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क पर जाकर अपना समग्र ई-केवाईसी करवा सकती हैं।
इसके लिए बहनों को कोई राशि नहीं देनी होगी, सरकार प्रत्येक ई-केवाईसी के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपये दे रही है।
आधार लिंक, डीबीटी एक्टिवेटेड व्यक्तिगत बैंक खाता क्यों जरूरी है?
इस योजना में आधार (DBT) के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया अपनाई गई है, क्योंकि इस प्रक्रिया में भुगतान की विफलता दर न्यूनतम है। पैसा सीधे बहनों के पास जाएगा क्योंकि भुगतान उनके स्वयं के आधार से जुड़े और DBT सक्रिय बैंक खाते में किया जाएगा। बहनें परिवार की आवश्यकता के अनुसार राशि का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होंगी। यदि पैसा बहनों के हाथ में आएगा, तो उन्हें परिवार के निर्णयों में महत्व मिलेगा। लाभ प्राप्त करके बहनें अपने स्तर पर छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी।
ऐसे देखे रिजेक्ट लिस्ट
अगर आपका लाडली बना योजना से नाम कट गया है और आप योजना से जुड़े विवरण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल पर लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहां आने के बाद आपका योजना से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज कर रिजेक्ट लिस्ट अथवा पात्रता सूची देख सकते हैं।
Leave a comment