Rewa Today Desk :नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन होगा, महाआरती से 500 किलो हलवे का चढ़ेगा प्रसाद, नव वर्ष का स्वागत होगा सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ. रीवा के सांई मंदिर में 1 जनवरी शाम 4:00 बजे.
रीवा मे वर्ष 2024 का स्वागत अभिनंदन गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी महा आरती के साथ संपन्न होने जा रहा है बदलते वक्त के साथ अब यह कार्यक्रम भी नए साल में रीवा की पहचान बन गया है आयोजको की तैयारी बताती है शहर का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। महा आरती का यह कार्यक्रम 1 जनवरी 2024 को शाम 4:00 बजे से सांई बाबा मंदिर परिसर में संपन्न होगा। नव वर्ष पर रीवा नगर वासियों की सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना को लेकर यह महा आरती संपन्न होगी.
महा आरती में यह रहेंगे मौजूद आम जनता के साथ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे, भाजपा नेता प्रबोध व्यास, कांग्रेस नेत्री कविता पांडे,त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज, कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू, भाजपा पार्षद दीनानाथ वर्मा विशेष अतिथियों के रूप में शामिल होंगे। विंध्य के जाने-माने कलाकार अविनाश तिवारी भी मौजूद रहेंगे, जो कि रीवा वासियों के साथ महाआरती करेंगे। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति बनी तैयारियां अंतिम चरण में
इस संबंध में जानकारी देते हुए महा आरती कार्यक्रम के संयोजक राजेश साहनी ने बताया कि इस अवसर पर महा आरती के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं राम स्तुति की जाएगी। आचार्य नरोत्तम मिश्र की टीम द्वारा शांति पाठ एवं मंगलाचरण इत्यादि भी संपन्न होंगे। इस अवसर पर 500 किलो शुद्ध घी से निर्मित हलवे का महाप्रसाद बाबा को अर्पित एवं श्रद्धालुओं के मध्य वितरित किया जाएगा जो की देर रात तक चलेगा।
महा आरती के संबंध में आज संपन्न हुई अंतिम बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं आकर्षक बनाने का संकल्प सभी सदस्यों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर प्रधान पुजारी मनसुख लाल मंदिर के अध्यक्ष अजय धमीजा वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी व्यवसाय मोहित टंडन धर्मेंद्र कुशवाहा सरदार मनिंदर सिंह महेश लेडवानी अभिषेक मिश्रा यूडी सिंह दिनेश जैन नवल दास पूर्व सरपंच मणिराज सिंह अकलंक जैन अभिलाष लालवानी मनोज सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे
Leave a comment