Rewa Today Desk :मुस्लिम समाज के निकाह हेल्प सेंटर की वजह से अब अपने लिए या अपनों के लिए रिश्ता तलाश करना हुआ बेहद आसान इस बात की जानकारी आज रीवा के छोटी दरगाह में पत्रकार वार्ता करके शहर काजी और उनकी टीम ने दी
मकसद लड़के लड़कियों के लिए बेहतर रिश्ते उपलब्ध कराना
मुस्लिम समाज में लोगों को सही और उनके मुनासिब रिश्ते तलाश करने में आसानी पैदा करने के लिए क़ाज़ी ए शहर रीवा मुफ़्ती मुहम्मद मुबारक अज़हरी साहब की ज़ेरे सरपरस्ती मैं एक निकाह हेल्प सेंटर की शुरुआत की गई है, आमतौर पर देखा जाता है कि लोगों को अच्छे रिश्ते की तलाश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ख़ास तौर पर बच्चियों के अच्छे रिश्ते वक़्त पर नहीं मिल पाते हैं या फिर मुनासिब रिश्ते न मिल पाने की वजह से रिश्तों में दरार पैदा हो जाती है, कई रिश्ते टूट भी जाते हैं। इस तरह की बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, समाज की इस अहम ज़रूरत और इन्हीं मुश्किलात के मद्देनज़र निकाह हेल्प सेंटर के नाम से एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जिसका हेड ऑफिस शहर क़ाज़ी का दफ्तर छोटी दरगाह में होगा, साथ ही साथ हर मोहल्ले में उस मोहल्ले की मस्जिद के इमाम के पास भी फ़ार्म मौजूद होंगे, ख्वाहिशमंद हज़रात शहर क़ाज़ी के दफ़्तर छोटी दरगाह में या अपने इमामों से राब्ता क़ायम कर सकते हैं, अगर कोई ऑनलाइन फ़ार्म भरना चाहें तो वो इस वेबसाइट https://nikahhelpcentre.com/ में जाकर भी फ़ार्म भर सकते हैं, इन शा अल्लाह बहुत जल्द प्ले स्टोर में इसका अप्लीकेशन भी आ जाएगा,
निकाह हेल्प सेंटर का यह है मकसद
निकाह हेल्प सेंटर का मकसद सिर्फ बेहतर रिश्ते उपलब्ध कराना है, लोगों को सहूलियत हो सभी इसका लाभ उठा सकें जिसके चलते इसको पूरी तरीके से निशुल्क रखा गया है। इस अहम काम में इनकी रही प्रमुख भूमिका मुस्लिम समाज का निकाह हेल्प सेंटर पूरी तरीके से बंद कर तैयार हो गया इसे आज लॉन्च कर दिया गया इस अहम काम में हाज़ी डा. कलीम खान साहब, अलीमुद्दीन सिद्दीक़ी और उनकी पूरी टीम जिन्होंने वेबसाइट और अप्लीकेशन तैयार करने में मदद की, मुहम्मद अज़ीम, मुहम्मद अल्ताब, मुहम्मद रहीस, का प्रमुख योगदान रहा शहर काजी और उनकी टीम उनके इस नेक काम की सराहना करते हुए कहा है नेक मकसद से किया गया नेक काम उनके लिए रिज्क और बरकत लेकर आएगा.
Leave a comment