Rewa Today Desk : 6 अक्टूबर को भारत ने 6 मेडल जीते भारत के पदकों की संख्या हुई 92 अभी तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन एशियाई खेलों में इस साल के एशियाड में भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. भारत ने इस साल जितने पदक जीते हैं. इसके पहले कभी भी नहीं जीते थे. इस साल का एशियाड भारत के लिए स्वर्णिम अध्याय लेकर आया है. भारत ने आज तीरंदाजी बैडमिंटन सेपक टपरा रेसलिंग में पदक जीते. आज का पहला पदक तीरंदाजी में आया जिस महिला टीम ने जीता. अंकिता भगत सिमरनजीत कौर और भजन कौर इस टीम ने ब्रांज जीता. वहीं भारत के खाते में दूसरा पदक बैडमिंटन में आया.

जिसे जीता एचएस प्रणय ने. इन्हें भी ब्रांज पदक ही मिला. सेपक टकरा की महिला टीम ने ब्रांज पदक जीता. तीरंदाजी में पुरुष टीम के अतनु दास धीरज और तुषार शल्के ने सिल्वर जीता. भारत का पांचवा पदक रेसलिंग में ब्रांज के रूप में आया. जिसे सोनम मलिक ने जीता. छठवां पदक भी रेसलिंग में किरण बिश्नोई ने जीता. ब्रांज के रूप में . एशियाड के अभी 2 दिन बचे हैं. जिस तरीके से भारत का अभी तक का प्रदर्शन है. माना जा रहा है. भारत लगभग 100 पदक के आसपास आसानी से पहुंच जाएगा. जो भारतीय खेलों के इतिहास की एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है. वहीं दूसरी और चीन का जोरदार प्रदर्शन जारी है. आज भारत को उम्मीद थी. भारत की पुरुष टीम से तीरंदाजी में गोल्ड की. लेकिन वह गोल्ड से चूक गई उसे सिल्वर ही मिला .
On October 6, India won 6 medals. India’s medal count reached 92. Record performance so far in the Asian Games.
India is continuously performing better in this year’s Asiad. The number of medals India has won this year. Never lived before. This year’s Asiad has brought a golden chapter for India. India won medals today in archery, badminton and wrestling. Today’s first medal came in archery which was won by the women’s team. This team of Ankita Bhagat Simranjit Kaur and Bhajan Kaur won bronze. India’s second medal came in badminton. Which was won by HS Prannoy. He also got the bronze medal.
Sepak Takraw women’s team won the bronze medal. In archery, men’s team’s Atanu Das Dheeraj and Tushar Shalke won silver. India’s fifth medal came in the form of bronze in wrestling. Which was won by Sonam Malik. Kiran Bishnoi also won the sixth medal in wrestling. In the form of bronze. There are still 2 days left for Asiad. The way India has performed so far. It is believed. India will easily reach around 100 medals. Which can prove to be a big achievement in the history of Indian sports. On the other hand, China’s strong performance continues. Today India had hope. Gold key in archery from Indian men’s team. But she missed gold and got silver only.
Leave a comment