Friday , 11 July 2025
    मामला पंजीबद्ध
    Breaking

    Rewa Today : एक थी असली पुलिस, तो थी दूसरी नकली पुलिस

    One was real police and the other was fake police


    रीवा में पुलिस ने पुलिस को किया गिरफ्तार, एक थी असली पुलिस, तो थी दूसरी नकली पुलिस.


    Rewa Today Desk : रीवा में आज शुक्रवार की देर शाम, दो नकली महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार की गई है. दोनों को लड़कियों के नाम से बनाए गए, लाडली लक्ष्मी मार्ग से गिरफ्तार किया गया है, लाड़ली लक्ष्मी मार्ग में, दो लड़कियां नकली पुलिस बनकर पिछले कई दिनों से टहल रही थी. आने जाने वालों को धमका रही थी. इस बात की शिकायत, किसी ने पुलिस के पास कर दी, लाड़ली लक्ष्मी मार्ग में दो महिला पुलिसकर्मी आने-जाने वालों को परेशान कर रही है. पुलिस के द्वारा लोगों को परेशान करने की बात, जैसे ही पुलिस के पास पहुंची, फौरन ही पुलिस चौकनी हो गई. मौके पर कोड रेड टीम को और सिविल लाइन पुलिस को भेजा गया. जैसे ही असली पुलिस , लाड़ली लक्ष्मी मार्ग में पहुंची, नकली पुलिस के चेहरे का रंग ही उतर गया. असली पुलिस ने उनसे पूछताछ की, कहां से हो, किस थाने में पदस्थ हो, लेकिन उनके पास किसी भी बात का जवाब नहीं था. इस दौरान वहां भीड़ भी लग गई, लोग चौकन्ने हो गए, पुलिस दूसरी पुलिस से किस अंदाज में बात कर रही है. थोड़ी देर बाद दोनों नकली महिला पुलिस को असली पुलिस पकड़ कर रीवा के सिविल लाइन थाने ले गई.

    असली पुलिस कौन नकली पुलिस कौन


    रीवा के लाडली लक्ष्मी मार्ग में जिस तरीके से दो लड़कियां, पुलिसकर्मी बनकर टहल रही थी. लोगों को डरा धमका रही थी, इस दौरान असली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिर चला पूछताछ का दौर, लोग बड़े आश्चर्यचकित होकर इस बात को देख रहे थे. कुछ पुलिसकर्मी मिलकर दो महिला पुलिसकर्मियों से अपराधियों की तरह सवाल कर रही हैं. और दोनों जवाब भी दे रही हैं, थोड़ी देर बाद असली पुलिस नकली पुलिस को पकड़कर लाड़ली लक्ष्मी मार्ग से चली गई. और पहुंच गई रीवा के सिविल लाइन थाने, जहां नकली पुलिस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

    इन धाराओं में किया मामला दर्ज

    पकड़ी गई दोनों नकली महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ, असली पुलिस ने धारा 204 और 205 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. अब असली पुलिस, नकली पुलिस से पूछताछ कर रही है. उन्होंने पुलिस की वर्दी का गलत दुरुपयोग क्यों किया, क्या किसी को डरा धमका कर वसूली की है. आखिर किस वजह से दोनों नकली पुलिस बनी थी. पुलिस अब तमाम सवालों के जवाब ढूंढ रही है.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    रीवा को मिली नई ट्रेन की सौगात
    BreakingRewa

    Rewa को मिली नई ट्रेन की सौगात, अब बांद्रा तक मिलेगी सीधी सुविधा

    Rewa Today Desk : विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे...

    Best Exercises to Stay Active in Summer Without Overheating
    Active NewsBreaking

    Best Exercises to Stay Active in Summer Without Overheating

    Rewa Today Desk : Staying active in summer can be challenging due...

    forest department
    BreakingRewa

    रीवा के स्कूल में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Rewa Today Desk । शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाब नगर...