ओप्पो ने घोषणा की है कि Find X8 और Find X8 Pro स्मार्टफोन 21 नवंबर को भारत में लॉन्च किए जाएंगे। यह फोन ColorOS 15 यूजर इंटरफेस के साथ आने वाला भारत का पहला ओप्पो फोन होगा। इस फोन में पीछे की तरफ तीन 50MP कैमरे मिलेंगे।
ओप्पो का Oppo Find X8 दमदार AI फीचर्स और AI कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होने जा रहा है। ओप्पो ने आज घोषणा की है कि Find X8 और Find X8 Pro स्मार्टफोन 21 नवंबर को भारत में लॉन्च किए जाएंगे। OPPO Find X8 सीरीज भारत का पहला ओप्पो फोन होगा जो ColorOS 15 यूजर इंटरफेस के साथ आएगा। इस फोन में पीछे की तरफ तीन 50MP कैमरे और सेल्फी के लिए 32MP कैमरे मिलेंगे।
ओप्पो Find X8 सीरीज को ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी बेचा जाएगा और कंपनी Find X8 सीरीज के लिए 999 रुपये में एक्सक्लूसिव प्री-रिजर्व पास बेच रही है। प्री-रिजर्व पास पर आपको 13,847 रुपये का ओप्पो गिफ्ट बॉक्स मिलेगा। जिसमें OPPO Enco Air 3 Pro, OPPO 80W SuperVOOC कार चार्जर और OPPO Type-C VOOC केबल शामिल हैं। आइए आपको OPPO Find X8 और Find X8 Pro में मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं:
ओप्पो फाइंड एक्स8, ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो के फीचर्स और स्पेक्स
ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है। वहीं, प्रो वेरिएंट में 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम दी गई है। फाइंड एक्स8 सीरीज के इन दोनों मॉडल में 1 टीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज में हैसलब्लैड ट्यून्ड रियर कैमरा दिया गया है। इन दोनों फोन में 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल में अपर्चर 50 मेगापिक्सल सोनी LTY-700 प्राइमरी कैमरा है। जबकि प्रो वेरिएंट में भी 50 मेगापिक्सल सोनी LTY-700 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो में 5630mAh और 5910mAh की बड़ी सिलिकॉन कार्बन बैटरी हैं। इन दोनों फोन में 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है। इन फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग है।
Leave a comment