Thursday , 10 July 2025
    जिले जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन
    rewa today

    Rewa Today : जिले जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन

    Organizing camps under Jankalyan Abhiyan across the district

    Rewa Today Desk : पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें योजनाओं का लाभ वितरित किया जा रहा है।

    शिविरों का आयोजन: 29, 30 और 31 दिसंबर

    कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जानकारी दी कि जनकल्याण अभियान के तहत 29, 30 और 31 दिसंबर को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। हर अनुभाग में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में ये शिविर आयोजित होंगे।

    शिविरों का समय और स्थान

    अनुभाग रायपुर कर्चुलियान:

    29 दिसंबर: ग्राम पंचायत करौंदी और हर्दी नम्बर एक

    30 दिसंबर: चौड़ियार और बदवार

    31 दिसंबर: बड़ागांव और बघमड़ा

    अनुभाग हुजूर:

    29 दिसंबर: ग्राम पंचायत नौवस्ता और छिजवार

    30 दिसंबर: तिघरा और गोड़हर

    31 दिसंबर: जेरूका और करहिया नम्बर दो

    अनुभाग जवा:

    29 दिसंबर: ग्राम पंचायत कुठिला और परिहारिन पुरवा

    30 दिसंबर: तेंदुनी और कंचनपुर

    31 दिसंबर: ग्राम पंचायत देवरी और खाझा

    अनुभाग मनगवां:

    29 दिसंबर: ग्राम पंचायत दुबहाई खुर्द और जोरौट

    30 दिसंबर: बसेड़ा पचपहरा

    31 दिसंबर: बुड़वा और आलमगंज

    अनुभाग त्योंथर:

    29 दिसंबर: ग्राम पंचायत कोनिया खुर्द और डाढ़ा कला

    30 दिसंबर: बरहट और कांकर

    31 दिसंबर: जमुईकला और कलवारी

    अनुभाग सिरमौर:

    29 दिसंबर: ग्राम पंचायत सेमरा और बेढ़ौआ

    30 दिसंबर: गुहिया और तेंदुन

    31 दिसंबर: नेबूहा और हर्दी कला

    कलेक्टर की अपील

    कलेक्टर ने जिले की जनता से इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। इन शिविरों के माध्यम से सीमांकन, अविवादित नामांतरण, और अन्य राजस्व कार्यों के प्रकरणों का भी निपटारा किया जा रहा है।

    यह अभियान शासन और जनता के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य कर रहा है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाया जा सके।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उप मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पाण्डेय को किया सम्मानित
    rewa today

    उप मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पाण्डेय को किया सम्मानित

    Rewa Today desk : रीवा के होनहार निशानेबाज यश पाण्डेय ने भोपाल...

    विशेष राजस्व शिविरों में जनता को मिल रही सहूलियतें
    rewa today

    विशेष राजस्व शिविरों में जनता को मिल रही सहूलियतें

    Rewa Today Desk : मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत जिले की सभी...

    कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय
    rewa today

    जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग के लिए अत्याधुनिक सुविधाएँ

    Rewa Today Desk: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिला...