Thursday , 30 October 2025
    IndiaUttar Pradesh

    प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई

    Prime Minister Narendra Modi took a dip in the Sangam in Prayagraj

    Rewa Today Desk प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में पहुंचे हैं।आज माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी में पीएम ने भगवा रंग का वस्त्र पहन कर संगम में आस्था की डुबकी लगाई।पीएम ने गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।संगम तट पर ही गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंत्रोच्चारण के बीच गंगा, यमुना और अद़श्य सरस्वती की त्रिवेणी के में पुण्य की डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया। पांच डुबकी लगाने के साथ उन्होंने खुशहाल एवं सशक्त भारत तथा विश्व कल्याण की कामना की। उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान वह रुद्राक्ष की माला का जप करते भी नजर आए।

    डुबकी लगाने के बाद उन्होंने गंगा पूजन और आरती भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरे फिर वहां से हेलीकॉप्टर से डीपीएस स्कूल के ग्राउंड पहुंचे।इसके बाद अरैल घाट से नाव से पीएम संगम नोज पर पहुंचे।सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।भगवा पटके व हिमांचली टोपी पहने पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच संगम त्रिवेणी में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद उन्होंने संगम स्थल पर तीनों पावन नदियों की आरती भी उतारी। वहा मौजूद तीर्थ पुरोहित ने उनका टीका लगाकर अभिनंदन किया।

    पूजन अर्चन के बाद करीब 11 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी, मुख्यमंत्री के साथ उसी बोट पर बैठकर वापस हैलीपैड की ओर रवाना हो गए।महाकुम्भ में जहां दुनिया भर के श्रद्धालुओं का समागम हो रहा है, वहां प्रधानमंत्री ने पावन डुबकी के माध्यम से पूरी दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत और वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया। बुधवार को पीएम मोदी का संगम स्नान बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण रहा। इस दौरान विशिष्ट योग का भी संयोग रहा। दरअसल, बुधवार का दिन विशेष था, क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय गुप्त नवरात्रि चल रही है और बुधवार को भीष्माष्टमी भी थी

    गुप्त नवरात्रि पर जहां देवी पूजन किया जाता है तो वहीं, भीष्माष्टमी पर श्रद्धालु अपने पुरखों का तर्पण और श्राद्ध भी करते हैं।बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने बीते 13 दिसंबर को संगम नगरी आए थे। पीएम ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के पहले संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी। पीएम ने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।महाकुंभ शुरू होने के बाद पीएम का ये पहला प्रयागराज दौरा है।पीएम आज सुबह लगभग 10 बजकर 5 मिनट पर बमरोली एयरपोर्ट पहुचें।

    (शाहिद नकवी प्रयागराज) UP HEAD

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त

    सिवनी। जिले में हवाला के करोड़ों रुपये से जुड़े प्रकरण ने एक...

    Indiaरीवा टुडे

    Rewa Today : बिना पंजीयन चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील

    Rewa Today Desk । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल...

    Two gang rape accused sentenced to 20 years each
    IndiaRewa

    Rewa Today : सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा

    Rewa Today Desk । जिले में नए कोर्ट की शुरुआत के साथ...

    Seoni News
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी जिले में पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले

    आदेश जारी — आठ थानों के विवेचना प्रभारियों सहित कई अधिकारियों का...