रीवा जिले में मौसम विभाग की भविष्यवाणी है रविवार रात से बारिश सोमवार मध्यम से भारी बारिश मंगलवार होते-होते बारिश की रफ्तार कम होगी रविवार को अधिकतम तापमान 36 दशमलव 6 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा रही हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम रही सुबह की आद्रता 100 और शाम की आद्रता 63 रही पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो रीवा जिले की सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गयी जिले में 16 जुलाई को कुल 18.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी। इस दिन तहसील हनुमना में 50.3 मि.मी. हुजूर में 15.6 मि.मी., सिरमौर में 21.2 मि.मी., जवा में 24 मि.मी. तथा नईगढ़ी तहसील में 24 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी। जिले में एक जून से अब तक कुल 186.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 273.6 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 120.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 214 मिलीमीटर, सिरमौर में 170.8 मिलीमीटर, त्योंथर में 64 मिलीमीटर, मऊगंज में 243.4 मिलीमीटर, हनुमना में 173.6 मिलीमीटर, सेमरिया में 124 मिलीमीटर, मनगवां में 227 मिलीमीटर, जवा में 180.2 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 262 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 123.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।
Rewa Today : Rain in Rewa from Sunday late night to Monday
186.6 mm rainfall recorded so far
In Rewa district, the Meteorological Department has predicted rain from Sunday night, Monday, moderate to heavy rain, by Tuesday, the speed of rain will decrease. On Sunday, the maximum temperature was 36.6 degree Celsius, while the minimum temperature was 19 degree Celsius, the wind speed was 6 kilometers per hour. The wind direction was south-west, the morning humidity was 100 and the evening humidity was 63. Talking about the last 24 hours, rainfall was recorded in all the tehsils of Rewa district. On July 16, a total of 18.2 mm was recorded in the district. Average rainfall was recorded. On this day 50.3 mm rain in Tehsil Hanumana. 15.6 mm in Huzur, 21.2 mm in Sirmaur, 24 mm in Jawa. And 24 mm in Naigarhi tehsil. Rain was recorded. A total of 186.4 mm of average rainfall has been recorded in the district since June 1. In this regard, Joint Collector Sanjeev Pandey said that during this period 273.6 mm in Tehsil Huzur, 120.5 mm in Raipur Karchulian, 214 mm in Gudh, 170.8 mm in Sirmaur, 64 mm in Tyonthar, 243.4 mm in Mauganj, 173.6 mm in Hanumana, An average rainfall of 124 mm has been recorded in Semaria, 227 mm in Mangawan, 180.2 mm in Jawa and 262 mm in Naigarhi tehsil. In the same period last year, 123.1 mm rainfall was recorded in the district. The average annual rainfall of the district is 1044.6 mm.
Leave a comment