Rewa Today Desk :रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल को लेकर इस समय चर्चा में है. जिस तरीके से फिल्म में उनके गेटअप को डाला गया है, उसको लेकर चारों तरफ जमकर बातचीत हो रही है. एक नए ही अंदाज में रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने इस साल रिलीज हुई साल के शुरुआत में पठान और साल के बीच में जवान को लगभग पा ही लिया था. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म पठान 105 करोड़ के काफी पास पहुंच गई 100 करोड़ कम कर.
कौन-कौन है फिल्म मे एनिमल की बात की जाए तो अपने समय के बड़े स्टार अनिल कपूर, धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना ,रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं, बॉक्स ऑफिस के बड़े पर्दे पर फिल्म तहलका मचा रही है. जिस तरीके से रणबीर कपूर की चर्चा हो रही है, ठीक उसी तरीके से अनिल कपूर, बॉबी देओल, के कैरेक्टर को भी फिल्म देखने वालों ने सराहा है. रश्मिका की भूमिका उनका रोल भी बेहतर नजर आया है .फिल्म देखने वालों को इसके अलावा सपोर्टिंग स्टार भी अपने-अपने रोल में काफी बेहतर दिखाई दे रहे हैं. फिल्म पहले हाफ में काफी तेज गति से चलती है, लेकिन दूसरे हाफ में थोड़ी सी गति फिल्म की कम नजर आ रही है. जिसकी भरपाई की है, रणबीर कपूर ने अपनी कलाकारी से. फिल्म के निर्देश संदीप रेड्डी वांगा का निर्देशन लाजवाब है.
कैसा रहा फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो पहले दिन फिल्म ने जमकर कमाई की, जिस तरीके से एनिमल की एडवांस बुकिंग जमकर हुई थी, उसको देखकर लग रहा था. फिल्म जवान और पठान को पीछे छोड़ देगी, लेकिन फिल्म किंग खान को पीछे नहीं छोड़ पाई ,दूसरी और सनी देओल की गदर 2, सलमान खान की टाइगर 3, रितिक रोशन की वार 2, को जरूर पीछे छोड़ने में कामयाब रही. पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो भारत में 60 करोड रुपए की ओपनिंग, दुनिया भर में कमाई जोड़ ले, तो पहले दिन की कमाई 100 करोड रुपए से ज्यादा, हालांकि यह कमाई शाहरुख की जवान 129 करोड़, पठान 105 करोड़, से कम है. लेकिन फिर भी जिस तरीके से फिल्म ने पहले दिन जमकर कमाई की, माना जा रहा है आगे आने वाले दिनों में भी यह कमाई जारी रहेगी. और फिल्म साल के अंत में एक बड़ी सुपरहिट साबित होगी.
Leave a comment