Sunday , 13 July 2025
    रीवा टुडे

    Rewa Today : रीवा निर्वाचन क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

    Returning Officer and Assistant Returning Officers Appointed for Reeva Constituency

    चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के संसदीय चुनाव क्षेत्र के लिए मुख्य भूमिकाएँ सौंपीं

    Rewa Today Desk | भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर दिए हैं। इस संबंध में अधिसूचना 18 मार्च 2024 को जारी की गई थी। इसके अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

    सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम पीयूष भट्ट, सेमरिया में एसडीएम राजेश कुमार सिन्हा, त्योंथर में एसडीएम संजय कुमार जैन तथा मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम राजेश कुमार मेहता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम ब्रजेन्द्र प्रसाद पांडे, मनगवां में एसडीएम प्रभाशंकर त्रिपाठी, रीवा में एसडीएम वैशाली जैन और गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम अनुराग तिवारी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को ईवीएम/डाक मतपत्र कार्य के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *