Sunday , 5 October 2025
    Rewa Airport
    Active NewsBreakingIndiarewa todayरीवा टुडे

    rewa Today – रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को होगा

    Rewa airport will be inaugurated on 15 September

    ए. टी. आर. 72 उतरने वाला हवाई जहाज होगा. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने की घोषणा.


    रीवा में हवाई जहाज कब उतरेगा इसको लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे, आज मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में अपोलो अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर इस बात का खुलासा कर दिया. उन्होंने कहा 15 सितंबर को रीवा को एक और बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है. जब रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे.


    30 अगस्त अपोलो अस्पताल 15 सितंबर एयरपोर्ट

    Rewa today


    आज 30 अगस्त को रीवा को एक बड़ी सौगात मिली. स्वास्थ्य के क्षेत्र में, जब अपोलो अस्पताल का उद्घाटन मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कर दिया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा रीवा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. जिस तरीके से यहां पर हर क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध हो रही है, माना जा सकता है, निकट भविष्य यह क्षेत्र पूरी तरीके से उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ जाएगा.


    कृषि, होटल, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा


    मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का कहना था, रीवा में तीन लाख एकड़ जमीन में सिंचाई हो रही है. जल्दी इसको बढ़कर 9 लाख एकड़ कर दिया जाएगा. रीवा में सारे बड़े होटल आ रहे हैं. रीवा सीमेंट का हब है, यहां पर बिजली का उत्पादन बेहद ज्यादा होता है. बस कमी थी एयरपोर्ट की, तो वह भी 15 सितंबर को दूर हो जाएगी. जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका भी उद्घाटन कर देंगे.


    रीवा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से, आज रीवा पुराना रीवा नहीं रहा. यहां पर हर चीज धीरे-धीरे आ रही है, 15 सितंबर को 72 सीटर हवाई जहाज उतर जाएगा. रीवा से वंदे भारत ट्रेन चलती है, आज रीवा देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ गया है. जो भी कमी थी, एयरपोर्ट के विधिवत उद्घाटन के बाद वह भी पूरी हो जाएगी.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Cultural program in Navegaon on the occasion of Navratri festival
    Indiaबालाघाट

    नवरात्रि पर्व पर नवेगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम

    || Rewa Today Desk ||ग्राम पंचायत नवेगांव में नवरात्रि पर्व के पावन...

    Congress effigy burning against Kailash Vijayvargiya
    Indiaबालाघाट

    कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस का पुतला दहन

    Rewa Today Desk ||बालाघाट|| – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश...