Saturday , 9 August 2025
    Rewa Collector banishes 14 habitual criminals from the district
    (रीवा समाचार)CollectorCrimeRewaरीवा टुडे

    Rewa Today : रीवा कलेक्टर ने 14 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

    Rewa Collector banishes 14 habitual criminals from the district

    Rewa Today Desk : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 अपराधियों को हुए जिला बदर के आदेश
    रीवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 14 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं। विधानसभा चुनाव के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 ख के तहत एक वर्ष के लिए जिला बदर के आदेश दिए हैं। इन 15 आदतन अपराधियों द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने, मारपीट, गुण्डागर्दी, गाली गलौज, अवैध शस्त्रों के उपयोग, लोगों को डराने-धमकाने तथा अन्य आपराधिक कृत्यों के कारण यह कार्यवाही की गई है। बार-बार समझाइश के बावजूद इन अपराधियों के आचरण में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है।

    इनके कृत्यों से जनमानस में आतंक एवं भय व्याप्त है। इनका स्वच्छंद रहना आमजनता के लिए हितकर नहीं है जिसके कारण कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इन सभी आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद ही ये रीवा जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

    Collactate-Rewa-Today


    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने रजनीश विश्कर्मा उर्फ जग्गा निवासी लक्ष्मणबाग थाना बिछिया, संदीप पटेल निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया, अभिषेक उर्फ प्रीतम कोल निवासी ललपा थाना बिछिया, बेटू उर्फ राजकरण सिंह निवासी तेंदुन थाना बैकुण्ठपुर, सूरज साकेत उर्फ नक्का निवासी नौवस्ता थाना चोरहटा, शैलेष साकेत निवासी महिया थाना रायपुर कर्चुलियान, तौहीद निवासी रायपुर कर्चुलिया एवं पुष्पेन्द्र पटेल निवासी गोरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान को एक वर्ष की अवधि के लिए जिले की सीमा से बाहर जाने का आदेश दिया है।
    इसी प्रकार सुरेश साकेत निवासी महाजन टोला थाना बिछिया, चुन्नू प्रजापति उर्फ दुर्गेश निवासी कोरियान मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली, अमन मिश्रा निवासी समान बांध गुलाब नगर थाना समान, दिवाकर सिंह निवासी सूती थाना जनेह, दीपेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ अन्नू निवासी व्यौहरा थाना रायपुर कर्चुलियान एवं शुभम पाण्डेय निवासी पटना थाना रायपुर कर्चुलियान को एक वर्ष की अवधि जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर किया गया है।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
    Rewa

    Rewa Today : नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

    एससी/एसटी वर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण, 30 जुलाई...

    15 thousand houses will get water from 12 tanks being built in the city under Amrit-2 scheme
    Rewa

    अमृत-2 योजना से शहर में बन रही 12 टंकियों से 15 हजार घरों को मिलेगा पानी

    ||Rewa Today|| रीवा नगर निगम में अधोसंरचनाओं का तेजी से विकास हो...

    Deputy CM inaugurated the SDM Huzur office building
    Rewa

    Deputy CM ने SDM हुजूर कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

    रीवा को राजस्व के क्षेत्र में अव्वल बनाने में एसडीएम कार्यालय की...

    Rewa Today Chief Minister Dr. Mohan Yadav paid tribute to the martyrs on Kargil Vijay Diwas
    Rewa

    Rewa Today : कारगिल विजय दिवस पर CM डॉ. मोहन यादव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

    रीवा में कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी...