Wednesday , 2 July 2025
    Rewa Today : सूफी इकरा सम्मान समारोह में 330 बच्चे हुए सम्मानित
    रीवा टुडे

    Rewa Today : सूफी इकरा सम्मान समारोह में 330 बच्चे हुए सम्मानित

    Rewa Today Desk : रीवा के मिलन वाटिका में सूफी इकरा सोसाइटी के द्वारा मुस्लिम समाज के 330 बच्चों को इस साल पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
    एलकेजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के बच्चे हुए सम्मानित सूफी इकरा समिति के द्वारा एलकेजी से लेकर ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट बच्चों को सम्मानित किया गया हर क्लास के लिए परसेंटेज निर्धारित किया गया था जितने भी बच्चे उस दायरे में आ रहे थे सभी को सम्मानित किया गया इनाम में बच्चों को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किए गए विधानसभा अध्यक्ष ने 25000 की घोषणा की मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष इस मौके पर खास तौर से मौजूद थे उन्होंने तीन अलग-अलग कैटेगरी में बच्चों को 25- 25 हजार रुपए देने की घोषणा की विधानसभा अध्यक्ष की इस घोषणा के साथ ही सूफी इकरा पदाधिकारियों सहित मौजूद बच्चों के अभिभावक और बच्चों के चेहरे पर अनोखी चमक आ गई।


    भविष्य की योजना सूफी इकरा समिति अगले साल से पूरे जिले भर के बच्चों को सम्मानित करने जा रही है इसके लिए उसने अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी के साथ बच्चों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कोचिंग का भी इंतजाम किया जा रहा है। जिसे निकट भविष्य में चालू कर दिया जाएगा।
    क्यों किया जा रहा है सम्मान सूफी इकरा समिति द्वारा पिछले 12 सालों से यह परंपरा निभाई जा रही है। उसकी वजह मुस्लिम समाज में बच्चों का पढ़ाई की तरफ रुझान ना होना देखकर प्रारंभ किया गया था। लेकिन धीरे-धीरे दो चार बच्चों से यह संख्या 300 के ऊपर पहुंच गई माना जा सकता है। अब मुस्लिम समाज के बच्चे भी बेहतर पढ़ाई की ओर ध्यान दे रहे हैं। आयोजकों का मकसद भी यही बच्चे पढ़ लिख कर देश की तरक्की में योगदान दें।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *