Rewa Today Desk : रीवा के गल्ला मंडी स्थित पावर हाउस में आज भीषण आग लग जाने की वजह से 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया. मीटर जल गए, लगभग आधा दर्जन से ज्यादा कंप्यूटर स्टेशनरी और वहां रखा सामान जल के खाक हो गया. इस बात की जानकारी जैसे ही वहां के लोगों को हुई तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. फायर ब्रिगेड जब तक पहुंचती तब तक आग पूरी तरीके से फैल गई थी. वहां रखा सामान पूरी तरीके से जल भुनकर राख हो गया. माना जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग सकती है, या किसी और कारण से इस बात की जांच होने के बाद ही तय हो पाएगा आग लगने का सही कारण. लेकिन यह तो पूरी तरीके से तय ही हो गया, वहां पर रखे हजारों मीटर जलकर पूरी तरीके से खाक हो गए. जिसकी वजह से विद्युत मंडल को 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया. आग सुबह उस समय लगी जब वहां पर कोई नहीं था. सुबह के लगभग 4:00 के आसपास का समय रहा होगा, जिसकी वजह से आग लगने की जानकारी थोड़ा देर से हो पाई. जब वहां पर चौकीदार और अन्य लोगों ने देखा और इस बात की सूचना अपने आला अधिकारियों को दी ,विद्युत मंडल के कर्मचारियों के द्वारा यह सूचना फायर ब्रिगेड ऑफिस तक पहुंची. वहां से फायर ब्रिगेड आई और उसने आग बुझाया. तब तक आग ने काफी नुकसान कर दिया था
Leave a comment