पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने भाजपा छोड़ी कांग्रेस ज्वाइन की हमारी भविष्यवाणी सच निकली हमने कहा था 48 घंटे में रीवा की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा
Rewa Today Desk : रीवा की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा बदलाव नजर आया. आज सुबह जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. वही शाम होते-होते भारतीय जनता पार्टी में अभी हाल ही में शामिल हुए अभय मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया.
बड़ा सवाल यही है अभय मिश्रा कहां जाएंगे जवाब है शायद कांग्रेस में जी हां अभय मिश्रा कांग्रेस में
अभय मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद यह तो तय हो गया है अभय मिश्रा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे बात पार्टी की है तो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं अभय मिश्रा कांग्रेस के पास वैसे भी सिमरिया और रीवा में राजेंद्र शुक्ला के मुकाबले कोई बड़ा चेहरा नहीं है ऐसे में माना जा सकता है अभय चुनाव लड़ सकते हैं कांग्रेस उनको उम्मीदवार बना सकती है
अभय मिश्रा के पत्र में क्या लिखा है, यह जानना भी जरूरी है
भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए अभय मिश्रा ने लिखा है. मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे द्वारा एक माह पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई थी. एवं शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे दिए गए आश्वासन से हटकर वादा खिलाफी मुझे दिखाई दे रही है. माननीय मुख्यमंत्री जी अपने वचन के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है. एवं मेरी पत्नी नीलम मिश्रा भारतीय जनता पार्टी की टिकट देकर चुनाव लड़ना चाहती है. सिमरिया की जनता मुझे ही प्रत्याशी देखना चाहती है. वह भी सिर्फ कांग्रेस पार्टी से. अभय मिश्रा आगे लिखते हैं
सेमरिया की जनता ने पूर्ण रूपेण कांग्रेस पार्टी को वोट देने का मन बना रखी है. और कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मुझे मान रही है. एवं मुझ पर दबाव बनाए हुए हैं कि भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस पार्टी में वापस आऊं. एवं पंजे के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड कर जीतें. कमलनाथ जी ने मुझे पार्टी छोड़ने से 2 दिन पहले ही सकारात्मक संकेत दिए थे किंतु उसके बावजूद भी मैं झूठ का शिकार हो गया. और खुद ही गलती कर बैठा. गुस्से में मैं निर्णय लिया था. शिवराज जी ने केपी त्रिपाठी को हटाकर मुझे टिकट देने के वादा किया था. किंतु मुझे समय रहते जानकारी हो गई थी.
मुझे टिकट नहीं मिलेगा, इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं. अब यह तो तय हो गया अभय भाजपा में नहीं रहे त्यागपत्र उनका कांग्रेस की ओर इशारा कर रहा है शाम होते होते अभय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया कांग्रेस पार्टी ने अभी सिमरिया सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. यही नहीं अभय मिश्रा पिछली बार रीवा विधानसभा सीट से लड़ते नजर आए थे. यहां से भी कांग्रेस से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया. देखिए अभय किस सीट से चुनाव लड़ते हैं उनकी इच्छा सिमरिया से चुनाव लड़ने की है यह राजनीति है देखिए ऊंट किस करवट बैठता है.
Rewa Today: Abhay Mishra left BJP and joined Congress.
Our prediction of former MLA Abhay Mishra leaving BJP and joining Congress came true. We had said that there will be a big change in the politics of Rewa in 48 hours.
Rewa Today Desk: Once again a big change was seen in the politics of Rewa. This morning, Siddharth Tiwari, grandson of former Assembly Speaker late Srinivas Tiwari, joined the Bharatiya Janata Party. By the same evening, Abhay Mishra, who had recently joined the Bharatiya Janata Party, resigned from the Bharatiya Janata Party and joined the Congress.
The big question is, where will Abhay Mishra go? The answer is probably in Congress. Yes, Abhay Mishra is in Congress.
After Abhay Mishra’s resignation from Bharatiya Janata Party, it has been decided that Abhay Mishra will contest the Assembly elections. If it is a matter of party, then Abhay Mishra can be the candidate of Congress Party. Anyway, Congress has a better lead than Rajendra Shukla in Simaria and Rewa. There is no big face, hence it can be assumed that Abhay can contest the elections, Congress can make him a candidate.
It is also important to know what is written in Abhay Mishra’s letter.
Abhay Mishra has written while resigning from Bharatiya Janata Party. I am resigning from the primary membership of Bharatiya Janata Party. I had joined the Bharatiya Janata Party a month ago. And apart from the assurance given to me by the top leadership, I see a breach of promise. Honorable Chief Minister is not committed to his word. And my wife Neelam Mishra wants to contest elections on Bharatiya Janata Party ticket. The people of Simaria want to see me as their candidate. That too only from Congress Party. Abhay Mishra writes further
The people of Semaria have completely made up their mind to vote for the Congress Party. And she is considering me as a Congress candidate. And there is pressure on me to resign from the Bharatiya Janata Party and return to the Congress Party. And win the elections by contesting on the election symbol of claws. Kamal Nath ji had given me positive signals 2 days before leaving the party, but despite that I became a victim of lies. And he himself made a mistake. In anger I took the decision. Shivraj ji had promised to remove KP Tripathi and give me the ticket. But I came to know in time.
I will not get the ticket, hence I am resigning from the primary membership of Bharatiya Janata Party. Now it is decided that Abhay is no longer in BJP. His resignation letter is pointing towards Congress. By evening, Abhay joined Congress. Congress party has not yet announced the candidate from Simaria seat. Not only this, Abhay Mishra was last seen fighting from Rewa assembly seat. Congress did not announce any candidate from here either. See from which seat Abhay contests elections, his wish is to contest elections from Simaria, this is politics, see which side the camel sits on.
Leave a comment