Rewa Today Desk : साइंस कॉलेज के नाम से मशहूर रीवा का मॉडल साइंस कॉलेज अब बच्चों को बा और कॉमर्स भी पढ़ाएगा इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हो गए हैं नई फैकल्टी की भर्ती की जा रही है कॉलेज अब सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा एडमिशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा रही है रीवा जिले से 12वीं पास छात्रों के लिए यह एक बड़ी खबर है रीवा में हर साल कॉलेज में दाखिले को लेकर मारामारी का माहौल होता था लेकिन इस बार इसमें कुछ कमी आने की उम्मीद नजर आ रही है रीवा के खाते में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है जब शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के दर्जे को बढ़ा दिया गया
रीवा के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया. साथ ही कॉलेज में बीए और कॉमर्स की कक्षाओं को प्रारंभ करने के दिशा निर्देश भी आ गए हैं कॉलेज में छात्रों की संख्या हो जाएगी दुगनी रीवा का आदर्श विज्ञान महाविद्यालय अब प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस कहलाएगा इसी सत्र से 1200 से ज्यादा छात्राओं को होगा फायदा. रीवा में आए दिन कॉलेज में एडमिशन के लिए विवाद की स्थिति निर्मित होती थी. अब इसमें कुछ थोड़ी सी रोक लगा सकती है जिन बच्चों को दाखिला मिलता भी था बहुत हाई परसेंटेज होता था. परसेंटेज 80 से 85 प्रतिशत के ऊपर चला जाता था ऐसे में कम अंक पाने वाले छात्राएं कहीं भी दाखिला नहीं पाते थे मजबूरी में उनका प्राइवेट कॉलेज की और रुखकरना पड़ता था अब इसमें अंकुश लगेगा कहने को तो रीवा में एक दर्जन से ज्यादा कॉलेज हैं.
लेकिन सर्वाधिक भीड़ शहर के शासकीय कॉलेजों में ही होती थी रीवा में तीन बड़े शासकीय कॉलेज है रीवा के जीडीसी कॉलेज, टीआरएस कॉलेज, और आदर्श विज्ञान महाविद्यालय , अब विज्ञान महाविद्यालय में 1200 छात्रों को ज्यादा दाखिला निश्चित रूप से रीवा के बच्चों के लिए एक राहत भरी खबर है. एडमिशन प्रारंभ होते ही छात्रों के लिए आई इस खबर ने खासतौर से उन पेरेंट्स को सुकून देने का काम किया है जिनके बच्चों के नंबर कुछ काम थे और वह अच्छे कॉलेज में दाखिला चाहते थे 12वीं पास करने वाले उन बच्चों ने राहत भरी सांस ली है जिनके परसेंटेज कुछ कम हुआ करते थे,. रीवा के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में अभी तक साइंस की कक्षाएं ही चला करती थी यह सिलसिला जब से कॉलेज खुला है तब से ही चला आ रहा है लेकिन अब इसमें बदलाव नजर आएगा इसके आदेश उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी कर दिए गए हैं आदेश में शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस घोषित कर दिया गया है. इसके आदेश रीवा आ चुके हैं
क्या है आदेश में
कॉलेज की प्राचार्य आरती सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में अभी तक कॉलेज में अभी तक विज्ञान संकाय के विषयों को छात्रों को पढ़ाया जाता था, अब बीए की कक्षाएं भी इसी सत्र से प्रारंभ करने के आदेश हैं. जिसमें 900 छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. यह अच्छी खासी संख्या है वही कॉमर्स की कक्षाओं के लिए 300 सीटों का निर्धारण किया गया है. इसके पूर्व विज्ञान महाविद्यालय कुछ स्ववित्तीय पाठ्यक्रम भी चलाया करता था अभी तक स्ववितीय मद से बीसीए पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा था, जिसमें 120 सीट थी. अब स्ववित्तीय मद से कुछ नवीन कोर्स भी संचालित किए जाएंगे बीएससी आईटी और बीएससी आइटीस पाठ्यक्रम 160 सीटों के साथ संचालित होगा,
इसके अलावा पहले से बीएससी संकाय के विभिन्न समूह में प्रथम वर्ष के लिए सीटों की संख्या 1495 निर्धारित थी, जो अब बढ़कर 2695 हो जाएगी, स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न समूहों के लिए 280 सीट तथा स्नाकोत्तर कक्षाओं हेतु 420 सीट निर्धारित की गई है. शासन द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस हेतु कला संकाय के लिए 17 पद विज्ञान संकाय हेतु 15 एवं वाणिज्य संकाय हेतु पांच सहायक अध्यापकों के पद स्वीकृत किए गए हैं. वहीं तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के साथ पद भी स्वीकृत हो गए हैं. कॉलेज प्रबंधन ने पूरी तरीके से तैयारी प्रारंभ कर दी है क्योंकि उसको इसी सत्र से सभी विषय पढ़ना हैं एडमिशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो रही है 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए सुकून और राहत भरी यह खबर मई के पहले दिन ही आई है
Leave a comment