
Rewa Today Desk : रीवा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों इंटरलॉकिंग का कार्य तेजी से चल रहा है कई प्लेटफार्म ओ को जोड़ने का काम प्रारंभ है जिसके चलते आगामी 23 अगस्त तक कई गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा।रीवा रेलवे स्टेशन पर अभी तक प्लेटफार्म एक और दो ही संचालित है अब निर्माणाधीन 3-4 और 5 नम्बर के नए प्लेटफॉर्म के लाइनों को 1 नम्बर प्लेटफॉर्म एवं 2 नम्बर प्लेटफार्म के साथ जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है जिसके चलते रीवा से आगामी 23 अगस्त तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है । कहीं घूमने जा रहे हैं तो पहले पढ़िए आपके लिए खबर जरूरी है बारिश के मौसम में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रखिए फिलहाल आगे आने वाले लगभग 20 दिन रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें आधी से ज्यादा रद्द कर दी गई हैं जिसकी वजह है 3 और 4 के साथ पांच नंबर प्लेटफार्म को रेलवे प्रबंधन के द्वारा चालू करने की योजना के अनुसार तेज रफ्तार से काम प्रारंभ करके इंटरलॉकिंग का काम शुरू करने की वजह से।

रीवा रेलवे स्टेशन से चलेगी केवल 5 ट्रेनें जानिए कौन सी,रीवा रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें संचालित है फिलहाल आधी से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है अब चलेंगी केवल 5 ट्रेनें इन 5 ट्रेनों का संचालन यथावत रहेगा आइए हम आपको बताते हैं कौन सी पांच ट्रेनें चलेंगी
1,रीवा-जबलपुर इन्टरसिटी
2,रीवा-आनन्द विहार
3,रेवांचल एक्सप्रेस
4,रीवा-एकतानगर एक्सप्रेस
5,रीवा राजकोट एक्सप्रेस
‘रीवा-जबलपुर शटल【हिनोता रामबन से चलेगी】
इसके अलावा रीवा स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेने आगामी 23 अगस्त 2023 तक रदद् रहेगी। एक ट्रेन चलेगी हिनौता रामबन से रीवा से फिलहाल 5 ट्रेन ही चलाएगा रेलवे प्रबंधन उसमें से एक ट्रेन सतना के हिनौता रामवन से चलाई जाएगी वह ट्रेन है रीवा जबलपुर शटल बाकी चार ट्रेनें रीवा से संचालित होंगी।
Leave a comment