Rewa Today Desk :शासकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि बीजेपी का अनुवांशिक संगठन के कार्यक्रम में कई प्रोफेसर वा शिक्षक भी शामिल हुए साथ ही विद्यार्थी परिषद का पट्टा भी गले में डाला इस कार्यक्रम के फोटो वायरल होने के बाद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में नेतृत्व में विरोध करते हुए रीवा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक दल से जुड़े संगठन के कार्यक्रम में प्रोफेसरो के शामिल होने पर कोई आपत्ति नहीं है छात्रों की मांग पर वह शामिल होकर उत्साह वर्धन कर सकते हैं लेकिन जिस तरह से संगठन के सदस्य के रूप में इन प्रोफेसर्स ने गले में पट्टा डाला हुआ है
आपत्तिजनक है क्योंकि कॉलेज में कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की छात्र इकाइयों के प्रतिनिधि अध्यनरत हैं कन्या महाविद्यालय रीवा में भी एनएसयूआई और अन्य संगठनों की छात्राएं हैं उनके मन में इस तरह की कार्य प्रणाली से विपरीत असर होगा पंकज उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह से प्राचार्य सहित वरिष्ठ प्रोफेसर ने एक दल से जुड़े संगठन का हिस्सा बनने का प्रयास किया उससे साबित होता है की दूसरी विचारधारा की छात्राओं के प्रति इनका रवैया सकारात्मक नहीं होगा एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा कि यह जो महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रस की शाखा चला रहे हैं और भाजपा का पत्ता डालकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं वह सतर्क हो जाए एनएसयूआई जल्द ही एक मोर्चा खोलकर इन सब के खिलाफ आंदोलन करेगी और कार्यवाही की मांग करेगी,
ज्ञापन देने में यह रहे शामिल
ज्ञापन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ,संगठन मंत्री एवं महाविद्यालय प्रभारी शिवम मिश्रा,संगठन मंत्री शशिमोल तिवारी, जिला महासचिव निकिता शर्मा, महासचिव गौरव पांडे,जिला प्रवक्ता सर्वेश शर्मा, विश्वविद्यालय एनएसयूआई प्रभारी देवेश शुक्ला, रोहित यादव, जिला सचिव मोहम्मद रहीस खान, टीआरएस इकाई उपाध्यक्ष अनुराग सिंह ,सचिव अंबिकेश द्विवेदी,महासचिव विमल पटेल, लॉ अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी, अभिषेक तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष वेद नारायण तिवारी,प्रयाग दूबे, आदि सैकड़ो की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Leave a comment