किस प्रत्याशी ने कितनी रकम खर्च कर डाली जानकार आपके होश उड़ जाएंगे द्वितीय व्यय परीक्षण के उपरांत अभ्यर्थियों द्वारा खर्च की गयी राशि का विवरण
Rewa Today Desk : रीवा विधानसभा निर्वाचन के सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में निर्वाचन व्यय का पूरा लेखा प्रस्तुत करना अनिवार्य है। नामांकन दाखिल होने के बाद से निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक उम्मीदवार को तीन वार निर्वाचन व्यय का लेखा प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसी प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन की अवधि में व्यय का संपूर्ण लेखा भी प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार द्वितीय व्यय परीक्षण के उपरांत अभ्यर्थियों के द्वारा खर्च की गयी राशि का विवरण निम्नानुसार है। इस अवधि में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर से राष्ट्रवादी भारत पार्टी के अभ्यर्थी अवनीश शुक्ला द्वारा 23 लाख 98 हजार रूपये, सेमरिया के अभ्यर्थी अभय मिश्रा द्वारा 14 लाख 10 हजार 768 रूपये, त्योंथर के अभ्यर्थी रामाशंकर सिंह द्वारा 13 लाख 63 हजार 490 रूपये, मऊगंज के अभ्यर्थी सुखेन्द्र सिंह बन्ना द्वारा 10 लाख 70 हजार 663 रूपये, देवतालाब के अभ्यर्थी गिरीश गौतम द्वारा 10 लाख 77 हजार 369 रूपये, मनगवां के अभ्यर्थी श्रीमती बबिता साकेत द्वारा 17 लाख 21 हजार 9 रूपये, रीवा के अभ्यर्थी राजेन्द्र शर्मा द्वारा 8 लाख 67 हजार 254 रूपये तथा गुढ़ के अभ्यर्थी प्रखर प्रताप सिंह द्वारा 13 लाख 70 हजार 879 रूपये खर्च किये गये हैं।
Leave a comment