Rewa Today Desk : पूरे देश दुनिया में इन दिनों क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. शाम होते ही हर आदमी अपने टीवी से चिपक जाता है, देश में इन दिनों आईपीएल खेली जा रही है, दुनिया भर के खिलाड़ी खेल रहे हैं, ऐसे में सटोरियों की बनाई है, खास तौर से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों की. टीम के प्रदर्शन, कौन जीतेगा, कौन हारेगा, कौन खिलाड़ी रन बनाएगा, कौन खिलाड़ी विकेट लेगा ,कौन खिलाड़ी कैच लेगा, कौन खिलाड़ी व्हाइड बॉल फेंकेगा ,कौन नोबेल फेंकेगा, हर बात पर सट्टा खिलाने वाले सट्टा खिला रहे हैं. ऐसा ही कुछ हो रहा था रीवा शहर के पद्मधर कॉलोनी में , IPL में ऑनलाइन सट्टा लग रहा था.
जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी, पुलिस को आज पुख्ता सूचना मिली सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सटोरिया को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया, निश्चित समय पर सटोरिया के ऑफिस में पुलिस ने छापा मारा, छापा ऐसा वैसा नहीं छापे में पुलिस को एक करोड़ 29 लाख रुपए नगद सहित एक आरोपी मिला. साथ ही पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने के उपकरण भी उसे घर से बरामद करने में सफलता पाई, पुलिस अपने सामने इतना पैसा करोड़ों रुपए देखकर हैरान हो गई. जिसको भरने के लिए कई सूटकेस का इंतजाम करना पड़ा, पुलिस को विश्वास नहीं हो रहा था उसने इतनी बड़ी कार्रवाई कर डाली है. सारा पैसा पुलिस ने अटैची में भरकर कंट्रोल रूम पहुंचाया.
रीवा के पद्मधर कॉलोनी मैं आज शाम पुलिस की मौजूदगी देखकर मोहल्ले वाले हैरान हो गए उससे भी ज्यादा बड़ी हैरानी उनको तब हुई जब उनको पता चला पुलिस ने करोड़ों रुपए नगद बरामद की है. कॉलोनी में स्थित एक मकान में पुलिस ने 1 करोड़ 29 लाख रूपये नगद बरामद करने के साथ ऑनलाइन सट्टा खिलाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस अब पूरे रैकेट का पता लगाने में जुट गई है.
पुलिस को उम्मीद है. यह एक एक आदमी का काम नहीं है, इसमें पूरा गिरोह काम कर रहा है .देश में इन दिनों इंडियन प्रीमियम लीग खेली जा रही है. जिसमें दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी अपना हुनर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल टूर्नामेंट के हर मैच में हर बॉल में हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर करोड़ों का सट्टा लगाया जा रहा है .फिलहाल रीवा जैसे छोटे शहर में सट्टे की इतनी बड़ी राशि बरामद होना अपने आप में काफी बड़ी बात है.
Leave a comment