Sunday , 13 July 2025
    36वीं जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का खिताब एसएएफ बॉयज को
    रीवा टुडे

    rewa today :36वीं जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का खिताब एसएएफ बॉयज को

    SAF Boys gets the title of 36th District Football League competition

    Rewa Today Desk :रीवा जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 36वीं जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच एस. ए. एफ. बॉयज विरुद्ध मेड इंडिया के बीच खेला गया, जिसमें एस ए एफ बॉयस क्लब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 गोल से विजई हुई, और विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. एस ए एफ बॉयज की तरफ से जर्सी नंबर 11 निलेश तिवारी उर्फ बल्लू एवं अभिषेक कुमार जर्सी नंबर 4 ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई.

    फाइनल मुकाबले में यह रहे अतिथि
    आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि इंजीनियर राजेंद्र शर्मा रहे.
    और अध्यक्षता विक्रम सिंह पूर्व खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने की.
    विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिराज कुमार एवं अभिषेक सिंह मौजूद रहे.
    मुख्य अतिथि ने फुटबॉल के लिए हर संभव मदद एवं खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की सुविधा एवं मदद करने का आश्वासन दिया.
    और आगामी प्रतियोगिता के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया.
    फाइनल मुकाबले के यह रहे निर्णायक
    निर्णायक की भूमिका में विनोद शुक्ला, वीरू रावत आदर्श भारती रहे.
    कार्यक्रम का संचालन मोहन लाल शुक्ला ने किया मैच का आंखों देखा हाल कुंदन अग्निहोत्री ने सुनाया.
    उक्त अवसर पर इंद्रभान द्विवेदी, राम कीर्ति शर्मा, जितेंद्र चतुर्वेदी, शुभांशु प्यासी, धीरेंद्र सिंह, सोहन सिंह, सुशील बरोलिया, मुस्ताक खान, समीम भाई व्यवहारी, वरिष्ठ खिलाड़ी छोटे खान, ईश्वर दिन कुशवाहा, गुल अहमद, सफीक कुरैशी.
    आदि लोग मौजूद रहे. यह जानकारी जिला फुटबाल संघ के सचिव कासिम खान ने दी.
    इन खिलाड़ियों को मिला विशिष्ट सम्मान पूरे टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. जिसके चलते उन खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. जिसमें बेस्ट डिफेंस का पुरस्कार मिला आशीष उपाध्याय को. वही 36 वीं जिला फुटबॉल लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, देवेश सिंह टिंकू पूरे टूर्नामेंट में मिडफील्डर के रुप में खेलते नजर आए ,मेड इंडिया क्लब के खिलाड़ी निशांत सिंह ,जय शुक्ला और पिंटू बंसल को भी स्पर्धा में बेहतर खेल के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *