Saturday , 12 July 2025
    (रीवा समाचार)Madhya-PradeshRewaरीवा टुडे

    AAP के वरिष्ठ नेता भगवन्त सिंह मान पंजाब के मुख्यमंत्री रीवा में BJP पर जमकर बरसे

    Senior AAP leader Bhagwant Singh Mann lashed out at BJP in Punjab Chief Minister Rewa.

    Rewa Today Desk : रीवा पहुंचने पर सीधे उन्होंने रोड शो किया. रोड शो के दौरान जिस तरीके से भीड़ उमड़ी उसको देखकर भगवन्त सिंह मान का उत्साह काफी बढ़ा हुआ नजर आया. उनके साथ उनकी खुली कार में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक सिंह पटेल भी मौजूद रहे. रीवा के प्रकाश चौराहे के पास दोनों ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया. अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के मामले में भी इन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया, संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था. आज उन्हें जेल भेज दिया गया . पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी जिनकी फितरत है, जहां जनता साथ नहीं देती ईडी भेज देते हैं, आप नजर डालिए आपको कई उदाहरण नजर आ जाएंगे. उन्होंने एक शायरी सुनाते हुए कहा

    हम वह पत्ते नहीं जो साख से टूट कर गिर जाएं, आंधियों से कह दो औकात में रहे.

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त सिंह मान ने कहा मध्य प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है. मध्य प्रदेश की जनता ने पिछली बार भी परिवर्तन कर दिया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उस परिवर्तन को एक और परिवर्तन करके एक और परिवर्तन कर दिया . भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेसियों का हृदय परिवर्तन कर अपनी और मिल लिया. यह सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या थी. उन्होंने रीवा की जनता से अपील करते हुए कहा 5 साल में एक मौका आता है. वह दिन आ गया है 17 नवंबर को आपको मतदान केंद्र में जाना है. मध्य प्रदेश की जनता उस दिन का इंतजार कर रही है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की जनता ऐसा परिवर्तन करेगी. जैसा उसने दिल्ली पंजाब मैं किया था. इतना बड़ा परिवर्तन किया है, दिल्ली और पंजाब की जनता ने जहां पर. विधायकों को बिकने के लिए या हृदय परिवर्तन की जगह नहीं है. मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. हृदय परिवर्तन के लिए जगह नहीं मिलेगी. हमारा काम है हम जहां जाएं अपने कामों के बारे में बताएं. हमें दिल्ली और पंजाब की जनता ने आशीर्वाद दिया हमने जो दिल्ली पंजाब में काम किया है. हम पूरे देश की जनता को बता रहे हैं. हमने क्या काम किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को लगातार निशाने पर रखा. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा उनकी फितरत है .

    जहां जनता साथ नहीं देती वहां ईडी को भेज देते हैं. अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज सभा सदस्य संजय सिंह के मामले में भगवान्त सिंह मान ने कहा कुछ लोग को अच्छा काम अच्छा नहीं लगता जो अच्छा काम करता है. उसे यह लोग जेल भेज देते हैं. उन्होंने पंजाब के शिक्षा मंत्री उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का उदाहरण देते हुए कहा उन्होंने स्कूल बनवाई . जिसके चलते उन्हें जेल भेज दिया. सत्येंद्र जैन ने अस्पताल बनाए उन्हें जेल भेज दिया .भगवन्त सिंह मान शायराना अंदाज में रंगे नजर आए जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कश्ते हुए कहा हम वह पत्ते नहीं जो साख से टूट कर गिर जाएं. आंधियों से कह दो औकात में रहे. इसी के साथ उन्होंने एक सवाल उछाला उनका इशारा भारतीय जनता पार्टी की ओर था. कितने लोगों को जेल में भेजोगे, आम आदमी पार्टी नेताओं की पार्टी नहीं आम जनता की पार्टी है. संजय सिंह के लिए जेल कोई नई बात नहीं है .संजय सिंह सुल्तानपुर के फुटपाथ के लोगों की मदद किया करते थे. वहीं पर बैठकर लोगों के काम किया करते थे. संजय सिंह को इसलिए जेल भेजा गया वह राज्यसभा में बोलते हुए कहा करते थे. एक देश एक दोस्त मोदी अडानी भाई-भाई पंजाब के मुख्यमंत्री ने दोनों को भाई-भाई बताया उनका कहना था यह भी दुकानदार हैं. इनको भी काम करना है. आने वाले 17 नवंबर को मध्य प्रदेश के विधानसभा के चुनाव मैं जानता इनको ऐसा सबक सिखाएगी जिसे यह लोग याद रखेंगे. पांच राज्यों के चुनाव तो ट्रेलर होंगे पिक्चर 24 में आएगी अभी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव में जनता इनको ट्रेलर दिखाएंगे. भगवन्त सिंह मान ने रीवा विधानसभा के प्रत्याशी दीपक सिंह पटेल सहित तमाम प्रत्याशियों को जिताने की रीवा की जनता से अपील की. विवेकानंद पार्क से प्रकाश चौराहे तक रोड शो किया.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Umeed Foundation distributed Ramadan kit in Bichhiya
    Rewa

    उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया में बांटी रमजान किट

    सब मिलकर खुशी खुशी मनाएं ईद का त्यौहार, उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया...

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज
    Rewa

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज

    जाने कब कहां किसी मस्जिद में होगी नमाज रमजान के महीने के...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Congress submitted a memorandum to Bajrang Bali
    (रीवा समाचार)Rewa

    Rewa Today : कांग्रेस ने सौंपा बजरंग बली को ज्ञापन

    संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बजरंग बली...