सीधी में हुआ बड़ा हादसा, रेलवे लाइन के बीच में आ रहे, बिजली टावर को हटाते समय दो टावर गिरे. मौके पर हुई दो की मौत, एक ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में तोड़ा दम.
Rewa Today Desk : ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का काम इस समय तेजी से चल रहा है रीवा के गोविंदगढ़ तक लाइन बिछा दी गई है किसी भी दिन इस रूट पर ट्रेन चलाई जा सकती है गोविंदगढ़ से आगे सीधी तरफ का काम प्रारंभ है टनल को बना दिया गया है टनल के उसे पर रेलवे की जमीन में पटरी बिछाने का काम प्रारंभ होना है उसके पहले रास्ते में आ रही तमाम अड़चनों को दूर करना था जिसके चलते हुआ बड़ा हादसा।
सीधी जिले के रामपुर का है मामला
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम आमडाड़ मे टावर शिफ्टिंग का काम चल रहा है. यहां पर उन बिजली टावर को हटाया जा रहा है, जो निकट भविष्य में पडने वाली रेलवे लाइन के बीच में आ रहे हैं। फिलहाल यहां पर से 400 KV डबल सर्किट निगरी सिंगरौली से सतना जिसमें रेलवे लाइन के पास से, पुराने बिजली टावरों को हटाकर, नए टावरों का रिप्लेसमेंट किया जा रहा था. इस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. जिसके चलते मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, तीसरे ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में तोड़ा दम.



कौन है ठेकेदार और कहां का है
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत टावर शिफ्टिंग का काम जिस ठेकेदार के हवाले था उसका नाम संपत विशाल पिता रवींद्रनाथ विशाल निवासी कोंटाई पश्चिम बंगाल और अवरूप दास पिता प्रीति रंजन दास निवासी बिहालाबकुलतला पश्चिम बंगाल के है| बताया गया है यह लोग यहां पर टावर शिफ्टिंग का काम कर रहे थे. इस दौरान बड़ा हादसा हो गया, न जाने कैसे दो टावर जमीं दोज हो गए. जिसकी जद में कई मजदूर आ गए थे, गांव वालों की मदद से तत्काल ही मजदूरों को निकाला गया. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई, घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है. ग्राम आमडाड़ में बिजली टावर रिप्लेसमेंट के दौरान दो पुराने टावर अचानक से गिर गए. जिस कारण से उसमें काम कर रहे मजदूर भी टावर से नीचे गिर गए.
इन मजदूरों की हुई मौत
सीधी जिले के रामपुर के नैकिन के गांव आमाडाड टावर हादसे में मरने वालों के नाम, अजमीर मोमीन पिता रफजुद्दीन मोमिन एवं मुबारक पिता जलालुद्दीन दोनों निवासी पश्चिम बंगाल बताए गए हैं. वही इस दुखद हादसे में कई मजदूर घायल हो गए हैं. फिलहाल शाहिद शेख,सिंटू मोमिन,इमादुल शेख, हमीदुल नादाप,दिलदार शेख,दिलबर हुसैन,साहब शेख घायल है | इनका इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है. सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा इकाई में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती कर दिया गया है. इन घायलों में एक की मौत हो गई है. और कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
Leave a comment