डभौरा को लेकर डभौरा के विधायक दिव्यराज सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसमें नगर परिषद डभौरा का नाम गुलाबगंज करने की मांग की थी जिस के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने डभौरा का नाम गुलाबगंज घोषित कर दिया था इस बात की खबर जैसे ही मीडिया के माध्यम से डभौरा के स्थानीय लोगों को हुई तत्काल ही डभौरा की जनता गुलाबगंज के विरोध में उठ खड़ी हुई जगह जगह आंदोलन प्रदर्शन डभौरा बंद की मांग हुई सिरमौर विधानसभा क्षेत्र मैं मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव सर पर है ऐसे में सिरमौर क्षेत्र से दो बार चुने गए विधायक दिव्यराजसिंह किसी भी तरीके की कंट्रोवर्सी नहीं चाहते थे उन्होंने नहीं सोचा होगा नाम को लेकर इतना विरोध हो जाएगा सिरमौर विधायक इस अप्रत्याशित विरोध का सामना नहीं कर पाए उन्होंने तत्काल ही कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर डभौरा नगर परिषद का नामकरण गुलाबगंज किए जाने संबंधी कार्यवाही निरस्त किए जाने की मांग कर डाली कांग्रेश सहित तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर एक नजर आने लगे थे उनको मौका मिला विधायक के खिलाफ लामबंद होने का बढ़ता विरोध देखकर 13 जून को विधायक रीवा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही निरस्त करने की स्वयं ही मांग कर डाली इसी के साथ पटाक्षेप हो गया आगामी सिरमौर विधानसभा चुनाव में बनने वाले एक बड़े मुद्दे का इस साल के अंत तक होने वाले चुनाव को लेकर तमाम मुद्दे की तरीके से आते रहेंगे जाते रहेंगे देखना दिलचस्प होगा जनता को कौन सा मुद्दा भाता है जनता किसकी तरफ जाती है यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल विधायक के पत्र ने मामले का पटाक्षेप कर दिया
Sirmaur MLA Bowed Down In Front Of Public Sentiments, Wrote A Letter Regarding Dabhaura
Dabhaura’s MLA Divyaraj Singh had written a letter to the Chief Minister in which he had demanded to change the name of Municipal Council Dabhaura to Gulabganj, in the context of which the Chief Minister had declared the name of Dabhaura as Gulabganj. As soon as the news of this was given to the local people of Dabhaura through the media, immediately the people of Dabhaura stood up in protest against Gulabganj, there was a demand for Dabhaura bandh. In such a situation, MLA Divyaraj Singh, who was elected twice from Sirmaur area, did not want any kind of controversy, he would not have thought that there would be so much opposition regarding the name. All the opposition parties, including the Congress, had begun to take a stand on this issue by demanding that the proceedings regarding renaming the council be canceled as Gulabganj. Demanded to cancel the proceedings on its own, with this there was a crackdown on a big issue to be made in the upcoming Sirmour assembly elections, it will be interesting to see the public Which issue pleases the public, on whose side it will be known only after the election results, at present the MLA’s letter has put an end to the matter.
Leave a comment