अब देश का सबसे बड़ा बैंक महंगा लोन देगा। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जिसने अपनी MCLR दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है, यानी अब आपको महंगी दरों पर लोन मिलेगा।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है, यानी अब SBI ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग यानी MCLR में पांच बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने 3 महीने, 6 महीने और एक साल के लोन की दर में बढ़ोतरी की है। इसके चलते अब आपका कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा। SBI ने हाल ही में दूसरी बार MCLR में बढ़ोतरी की है। आइए अब आपको नई और पुरानी दोनों दरों के आंकड़े बताते हैं और समझाते हैं कि आपका लोन कितना महंगा हो सकता है। SBI ने MCLR में पांच बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अवधि के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया गया है जिसमें 3 महीने के लोन पर ब्याज दर 8.50% थी लेकिन अब यह 8.55% होगी। अगर 6 महीने की बात करें तो 6 महीने की ब्याज दर होगी
एक साल के लोन के लिए ब्याज दर 8.85 थी जिसे अब बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया गया है। अगर 1 साल की बात करें तो इस एक साल के लोन के लिए ब्याज दर 8.95 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दी गई है। हालांकि बैंक ने ओवरनाइट एक महीने और 2 साल के साथ-साथ 3 साल की अवधि के लिए MCLR में कोई बदलाव नहीं किया है। इन अवधि में ब्याज दरें समान रहेंगी। यानी अगर आपने ओवरनाइट एक महीने, 2 साल और 3 साल की अवधि के लिए लोन लिया है तो आपकी ब्याज दर समान रहेगी।
लेकिन अगर आपने 3 महीने, 6 महीने और 1 साल की अवधि के लिए लोन लिया है तो आपकी ब्याज दर बढ़ जाएगी। अब आपको ये भी बता दें कि MCLR वो न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर बैंक उधार देता है यानी लोन देता है। अगर बैंक MCLR दर बढ़ाता है तो वो खातिरदारी के लिए होता है। इसके अलावा MCLR बैंक के रेपो रेट से भी जुड़ा होता है। अगर MCLR दर में कोई बदलाव होता है तो इसका असर सीधे तौर पर पर्सनल लोन और होम लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी हो सकती है। तो कुल मिलाकर SBI ने अपने कुछ ग्राहकों को झटका दिया है। हाल ही में दूसरी बार MCLR बढ़ाकर कुछ ग्राहकों पर लोन की EMI बढ़ने का भी बड़ा बोझ डाल दिया है।
Leave a comment