Rewa Today Desk :प्रदेश के प्रतिष्ठित शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में डॉ सी.एम. मिश्र के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ मिश्रा का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। डॉ. अर्पिता अवस्थी ने प्रोफेसर मिश्रा के अध्यापन के प्रति निष्ठा की सराहना की।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. मिश्र ने सच्चे शिक्षक की भूमिका का पूरे मनोयोग से निर्वहन किया है। डॉ. मनीष शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. मिश्र ने सभी परिस्थितियों में समभाव से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन किया है।

प्रोफेसर शिव कुमार दुबे ने कहा कि डॉ. मिश्र सभी विषयों पर अपनी स्पष्ट अभिव्यक्ति प्रकट करते थे। डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने पुराने स्ंास्मरणों को याद करते हुए डॉ. मिश्र को मुस्कुराता हुआ दृढ़ व्यक्तित्व का धनी बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. अखिलेश शुक्ल ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है जहां हम अपने काम की जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं और नई पारी की शुरुआत करते हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। साधारण व्यक्ति को उसकी सेवा समाप्ति के बाद दस-बीस लोग ही याद रखते हैं। पर शिक्षक को हमेशा हजारों लोग और छात्र याद रखते हैं। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए डॉ. एस. पी. शुक्ल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय में अपने वरिष्ठ प्राध्यापको को सम्मान देना हमेशा जारी रहेगा।

उन्होंने प्रोफेसर मिश्र के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से रेखांकित किया। उन्होने कहा कि डॉ. मिश्र हमेशा कर्तव्य के प्रति आबद्ध रहते थे। महाविद्यालय के सभी ने प्राध्यापकों ने सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ. मिश्र को उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कार्यालय कर्मचारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Leave a comment