Rewa Today Desk : रीवा के मौसम की बात की जाए तो पिछले एक हफ्ते से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो रहे हैं. जिसके चलते दिन और रात के टेंपरेचर में अंतर कम हो गया था, वैसे भी हल्की बारिश और कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. मौसम वैज्ञानिक मान कर चल रहे हैं, जैसे ही धूप निकलेगी रात में टेंपरेचर कम होगा. कड़ाके की ठंड पड़ेगी, पिछले एक हफ्ते के मौसम पर नजर डाली जाए तो रात का टेंपरेचर धीरे-धीरे कम होने लगा है. जो शायद इसी और इशारा करता है.
पिछले एक हफ्ते का कैसा है मौसम 3 जनवरी की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री था, वहीं न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री था, जो 4 जनवरी को 17.7 डिग्री सेल्सियस और 14.5 डिग्री हो गया ,बीते शुक्रवार को दिन का तापमान 17.5 डिग्री रात का 14.8 डिग्री, शनिवार की बात की जाए तो 17.5 डिग्री और न्यूनतम 15.2 डिग्री, इस दिन दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं था.

शहर में बारिश भी 3.5 मिली लीटर हो गई थी. रविवार को एक बार फिर तापमान बढ़कर दिन का 21.3 डिग्री हो गया, वही रात का 15.9 डिग्री, सोमवार को दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी नजर आई 22.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12.8 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को दिन का तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस हो गया ,वही बुधवार की बात की जाए तो दिन का तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री हो गया. इस तरीके से पिछले हफ्ते के तापमान पर नजर डालने से साफ तौर से नजर आ रहा है ,धीरे-धीरे रात के तापमान में गिरावट नजर आ रही है. अगर ऐसा ही रहा तो जनवरी एक बार फिर से तेज ठंड में डूबी नजर आएगी. कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिक ऐसा मानकर चल रहे हैं. सूरज बादलों की ओट में है .शहर में कोहरा नजर आ रहा है .जो बता रहा है .अभी शहर को ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
Leave a comment