Rewa Today Desk :रीवा के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निपानिया में ताला मुकुंदपुर से रीवा रही बस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी वजह से 16 लोग घायल हो गए एक को हेड इंजरी एक का पैर टूटा बाकी की हालत ठीक आज सुबह ताला मुकुंदपुर से रोज की तरह एक बस चली थी, रीवा के लिए ,रीवा पहुंचकर जैसे ही बस शहर के अंदर प्रवेश करने वाली थी, वैसे ही अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिसकी वजह से बस में सवार 16 लोग घायल हो गए, जिसमें से 14 की हालत फिलहाल ठीक, एक लड़की का पैर टूट गया, एक व्यक्ति के सर में चोट आई है, सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.

यात्रियों को गैस कटर से बस काट कर निकल गया मुकुंदपुर से रीवा रही बस क्रमांक एमपी 17p 1279 जैसे ही रीवा के अंदर पहुंचने वाली थी, वैसे ही बस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसकी वजह से बस में सवार 16 लोग घायल हो गए ,एक लड़की का पैर बस के अंदर फस गया था. जिसको गैस कटर से बस काट कर निकल गया, फिलहाल सभी की हालत बेहतर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. बस जिस जगह पेड़ से टकराई उसके लगभग 200 मीटर आगे से घनी बस्ती का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है अगर थोड़ा आगे बस दुर्घटनाग्रस्त होती तो एक गंभीर घटना घट सकती थी .माना जा सकता है, ऊपर वाला आज रीवा शहर वालों केसाथ, बस में सवार यात्रियों के साथ, जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.
बस में सवार इनको आई चोट आज सुबह निपानिया में बस एक्सीडेंट में घायल लोगों के नाम श्यामलाल साकेत तमरा उम्र 60 साल, संगीता दहिया उम्र 20 साल, राजकुमार कुशवाहा ,रानी कुशवाहा उम्र 28 साल, नेहा यादव, राजा, प्रहलाद पटेल पडरी उम्र 55 साल, संतोष सोनी उम्र 42 साल, कंचन साकेत उम्र 19 साल, जगदीश शुक्ला उम्र 35 साल, अंचल प्रजापति उम्र 20 साल, राजभान पांडे ताला उम्र 48 साल, कमलेश रजक तमरा उम्र 50 साल
Leave a comment