Rewa Today Desk :रीवा शहर के हृदय स्थल नवमी बटालियन एसएएफ के फुटबॉल मैदान में आयोजित जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में आज का पहला मैच शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा विरुद्ध मॉन्स्टर क्लब के बीच खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा 1-0 गोल से विजय हुई.प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच मेड इंडिया क्लब विरुद्ध मैदानी एफसी के बीच खेला गया.
जिसमें मिड इंडिया क्लब 1-0 लोगों से विजय हुई.आज इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सफीक कुरैशी पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संदीप द्विवेदी ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन लाल शुक्ला संभागीय संयोजक क्रीडा भारती रीवा रहे.
अतिथियों ने क्या कुछ कहा
मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजीव द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहां कि खेल से हमारे शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क की भी विकास होता है फुटबॉल खेल मैथमेटिक्स की तरह है जिसमें हम अपने सूझबूझ से खेलते हैं.
यह रहे रेफरी यह रहे उपस्थित आज के मैच में रेफरी की भूमिका विनोद शुक्ला, वीरू रावत, नकुल प्रधान, निलेश तिवारी ने निभाई.
उक्त अवसर पर जिला फुटबॉल संघ रीवा के सचिव मोहम्मद कासिम खान, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी छोटे खान, सोहन सिंह, सुशील बरोलिया, हाजी शब्बीर खान, ईश्वर दिन कुशवाहा, दिनेश सिंह, संतोष शुक्ला, सचिन सिंह, आशीष उपाध्याय, वैभव सिंह चौहान, अभिषेक कुमार, शुभ द्विवेदी अभिषेक सिंह बघेल आदि लोग मौजूद रहे.
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच आज
एसएएफ बॉयज क्लब रीवा विरुद्ध वीरभद्र स्पोर्टिंग क्लब के बीच समय दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों ने लीग में बेहतर प्रदर्शन किया था. दर्शकों को एक रोमांचक फुटबॉल देखने के लिए मिलेगी. आयोजको ने दर्शकों से अपील की है शानदार फुटबॉल देखने के लिए समय पर जरूर पहुंचे.
Leave a comment