Friday , 14 November 2025
    बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें - उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
    Madhya-PradeshRewarewa todayरीवा टुडे

    Rewa Today Desk :बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें – उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

    The remaining construction works in Basaman Mama Gauvansh Vanya Vihar should be completed soon - Deputy Chief Minister Rajendra Shukla.

    Rewa Today Desk : गौवंश वन्य विहार को आत्मनिर्भर बनाने के सभी प्रयास प्राथमिकता से होंगे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के रेस्ट हाउस में गत रात्रि विश्राम किया। उन्होंने 17 दिसंबर को प्रात: गौपूजन एवं बसामन मामा का पूजन कर दिन के अन्य कार्यों की शुरूआत की।
    उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बैठक में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक करोड़ रूपये से बनने वाले आफिस निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें तथा टमस नदी से गौवन्य विहार तक 69.80 लाख रूपये से पहुंचाये जाने वाली पानी की व्यवस्था को कार्ययोजनानुसार पूरी करें। उन्होंने वन्य विहार के संपूर्ण परिसर को हरीतिमा युक्त करने के लिये सघन वृक्षारोपण के भी निर्देश तथा देते हुए कहा कि सभी पेड़ जीवित रहें ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायें। श्री शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार को आत्मनिर्भर बनाने के सभी कार्य प्राथमिकता से कराये जायेंगे। गौवंश से निर्मित होने वाली बर्मी खाद, सफाई के उपयोग में गौमूत्र से बनने वाले गोनाइल तथा अन्य उत्पादित सामग्री के शासकीय कार्यालयों व संस्थानों में विक्रय का प्रबंधन करें विभागों से एमओयू करायें ताकि यहां के उत्पाद बिकें और गौवंश वन्य विहार की आमदनी के स्त्रोत बढ़े। उन्होंने पशु चिकित्सालय के पास व अन्य स्थानों में पेवर ब्लाक लगाने तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।


    कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार वापसी पहचान स्थापित कर चुका है। इसके समीप स्थित पुर्वाफाल के सौन्दर्गीकरण के साथ ही सैलानियों की भीड़ रहती है अब वह गौवंश वन्य विहार भी आयें ऐसी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराई जांय। श्री शुक्ल ने बैठक में कलेक्टर को निर्देशित किया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक बड़ा गौवंश वन्य विहार का निर्माण कराने के लिये पर्याप्त जमीन की तलाश करायें ताकि जिले के बेसहारा गौवंश के संरक्षण के प्रयासों में तेजी से सफलता मिल सकें। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौवंश वन्य विहार में सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे करायें। परिसर की सड़क के किनारे भी वृक्ष लगवायें तथा सूख गये पेड़ के स्थान पर अच्छे अन्य पेड़ लगवायें। उन्होंने बसामन मामा मंदिर घाट निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली तथा कार्य प्रारंभ कराने की बात कही।
    यह रहे मौजूद
    बैठक में सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, वनमण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम सिरमौर भारती मरावी, पूर्व महापौर शिवेन्द्र सिंह, समाजसेवी राजेश पाण्डेय, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राजेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों के नागरिक उपस्थित रहे।
    उप मुख्यमंत्री ने बसामन मामा की पूजा अर्चना की
    उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा मंदिर पहुंचकर बसामन मामा की पूजा अर्चना कर उनकी आरती उतारी। श्री शुक्ल ने बसामन मामा से रीवा जिले एवं मध्यप्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पूर्व विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी भी उपस्थित रहे.
    उप मुख्यमंत्री ने किया गौपूजनउप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में गौपूजन किया तथा गौमाता का आशिर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे भी उपस्थित रहे।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Action taken against ear-splitting pressure horn
    Rewa

    कान फोड़ू प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई

    रीवा यातायात पुलिस ने आधा दर्जन बसों के काटे चालान रीवा में...

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त

    सिवनी। जिले में हवाला के करोड़ों रुपये से जुड़े प्रकरण ने एक...

    Indiaरीवा टुडे

    Rewa Today : बिना पंजीयन चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील

    Rewa Today Desk । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल...

    Two gang rape accused sentenced to 20 years each
    IndiaRewa

    Rewa Today : सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा

    Rewa Today Desk । जिले में नए कोर्ट की शुरुआत के साथ...