The Sabarmati Report movie was made tax free in Madhya Pradesh by Mohan Yadav, where I and all the parliamentarians will watch this movie
The Sabarmati Report Tax Free In MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की। सीएम ने कहा कि साबरमती अच्छी फिल्म है। मैं खुद इसे देखने जा रहा हूं। मैं मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को फिल्म देखने के लिए भेजूंगा और उन्हें बताऊंगा। मैं इस फिल्म को टैक्स फ्री भी करने जा रहा हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। सीएम ने कहा- अतीत का ऐसा काला अध्याय है, जिसे फिल्म के जरिए दिखाया गया है। इस फिल्म को देखने के बाद सच्चाई समझ में आती है। राजनीति अपनी जगह है।
1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को CM का तोहफा,नौकरी होगी पक्की,बिल पर लगी मुहर,वेतनवृद्धि समेत मिलेंगे कई लाभ
लेकिन वोट की राजनीति के लिए ऐसा गंदा खेल खेलना बुरी बात थी। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे, उन्होंने बड़ी कुशलता से इस घटना के दौरान गुजरात और देश का सम्मान बचाया था। इसलिए सच्चाई सामने आने के बाद सच्चाई सामने आनी चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने साबरमती एक्स पर एक यूजर की रिपोर्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा – “यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है, वह भी इस तरह से कि आम जनता उसे देख सके। गलत धारणाएं कुछ समय तक ही टिक सकती हैं, लेकिन तथ्य हमेशा सामने आते हैं।
Leave a comment