Rewa Today Desk :साल के पहले दिन रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कई पोस्टमार्टम हुए .बात की जाए 1 जनवरी के हुए पोस्टमार्टम की तो पहले पोस्टमार्टम कुत्ता काटने से 40 साल के अधेड़ की मौत का .वहीं दूसरा पोस्टमार्टम 20 साल की आंचल कुशवाहा पिता समय लाल कुशवाहा जो की सन्नेही ककलपुर थाना ताला के रहने वाले थी का था.

आंचल कुशवाहा पिता समय लाल कुशवाहा उम्र 20 साल अपने घर में बैठी हुई थी, पास में पानी का एक टब रखा हुआ था. उस समय उसके आसपास कोई नहीं था. न जाने कब आंचल को मिर्गी आ गई, वह पानी के टब पर गिर गई, जब घर वालों ने देखा अफरा तफरी मच गई. फौरन ही उसको लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल की ओर भागे, संजय गांधी अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा इकाई में आंचल कुशवाहा को भर्ती करके उसका उपचार प्रारंभ किया गया. लेकिन डॉक्टर उसको ना बचा पाए उसकी मौत हो गई अस्पताल की पुलिस चौकी में 2/ 24 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए शव का पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
Leave a comment