Saturday , 12 July 2025
    Rewa Today : प्रदेश का पहला फ्लोरीकल्चर गार्डन रीवा के केंद्रीय विद्यालय में खोला गया
    Active NewsBreakingIndiaMadhya-PradeshRewaराष्ट्रीयरीवा टुडे

    Rewa Today : प्रदेश का पहला फ्लोरीकल्चर गार्डन रीवा के केंद्रीय विद्यालय में खोला गया

    The state's first floriculture garden was opened in Kendriya Vidyalaya, Rewa.

    Rewa Today Desk :सी एस आई आर- फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक १ रीवा मध्य प्रदेश में स्थापित हुआ स्कूल फ्लोरीकल्चर गार्डन रीवा सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात रही.


    इनकी अगवाई में खोला गया फ्लोरीकल्चर गार्डन


    सी एस आई आर- फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत डायरेक्टर एनबीआरआई लखनऊ डॉक्टर अजीत के सासनी के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में फ्लोरीकल्चर गार्डेन स्थापित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य ,मुख्य शिक्षक, शिक्षिका, विद्यार्थी एवम सी एस आई आर-एनबीआरआई लखनऊ की टीम ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारियां साझा कर इसकी शुरुआत की । इसी दौरान बताया गया की काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने राष्ट्रव्यापी फ्लोरीकल्चर मिशन लॉन्च किया है जिसमें राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ समन्वय संगठन हैं।


    मिशन में कई गतिविधियां शामिल हैं जैसे नई फूलों की किस्म का विकास, फूलों की खेती का विस्तार, मधुमक्खी पालन इत्यादि।


    शहरी फ्लोरीकल्चर के तहत चयनित राज्यों में 200 फ्लोरीकल्चर गार्डन विकसित करने का लक्ष्य केंद्रीय विद्यालय ,जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और भारतीय सेना पब्लिक स्कूल में रखा है। मध्य प्रदेश में 25 स्कूल फ्लोरीकल्चर गार्डन विकसित करने जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पहला स्कूल फ्लोरिकल्चर गार्डन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 1 रीवा में विकसित किया गया। एनबीआरआई के डॉ.सुशील कुमार (वरिष्ठ वैज्ञानिक),डॉ. शशांक मिश्रा, डॉ.प्रसाद (तकनीकी अधिकारी), अंबुज शुक्ला एवं प्रभात मौर्य ने बगीचे की तैयारी के लिए ले-आउट प्लान को अनुकूलित किया और बारह मासी फूल वाले कई किस्म के पौधे लगाए गए, जिससे वर्ष भर गार्डेन फूलों से अच्छादित रहें। प्राचार्या श्रीमती महालक्ष्मी पाण्डेय ने इस अवसर छात्रों को हरित पौधों की देखभाल करने की प्रेरणा दी। साथ ही कहा कि जो अपनी देखभाल खुद न कर पाएँ , हमें उनकी देखभाल करने की आदत अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए। रीवा के लिए यह बड़े गौरव की बात रही की. प्रदेश का पहला फ्लोरीकल्चर गार्डन रीवा के केंद्रीय विद्यालय एक में खोला गया.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...